"आप के प्रयास"से 500 बेसहारा व दिव्यांग बच्चों को मिला सहारा। #rjspbh

"आप के प्रयास"से 500 बेसहारा व दिव्यांग बच्चों को मिला सहारा।  #rjspbh
नई दिल्ली। नर सेवा नारायण सेवा भले ही एक अच्छा आचरण हो सकता है, लेकिन करीब 500 बेसहारा और दिव्यांग बच्चों को एकत्रित कर जन उपयोगी वस्तुएं को उन्हें श्रद्धाभाव से समर्पित करना, यदि यह भाव कही देखने को मिला,तो वो आप का प्रयास 2024 के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने कर दिखाया।
आप का प्रयास नामक गैर राजनीतिक संगठन ने महाराजा अग्रसेन पार्क, कश्मीरी गेट, दिल्ली में भव्य कार्यक्रम कर इन सभी एकत्रित वस्तुओं का वितरण किया। व्हील चेयर,रजाई, गद्दे,खाद्य सामग्री सहित अन्य कई कीमती उपकरण भी भेंट किए गए।
इस अवसर पर 131 वर्ष पुरानी दिल्ली हिन्दुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन के महासचिव श्री भगवान बंसल,बडी पंचायत वैश्य बीसे अग्रवाल सभा के महासचिव सुमन गुप्ता, प्रबुद्ध समाजसेवी प्रवीण बंसल(नया बाजार), तरुण गुप्ता,अध्यक्ष दरीबा ज्वैलर्स एसोसिएशन,पार्क मित्र मंडल के प्रमुख राकेश त्यागी सहित अन्य सामाजिक, धार्मिक व राजनैतिक संगठनों के सैकड़ों लोग मौजूद थे।
इस दौरान दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम पर मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मंच का अद्भुत संचालन पंडित अरविन्द शर्मा (विजय) ने किया। कार्यक्रम में रामकिशन अग्रवाल,कमल किशोर गोयल, मुकेश शर्मा, राजकुमार गुप्ता, राकेश शर्मा, संजीव गुप्ता, कमलकांत बंसल, जितेन्द्र शर्मा, दीपक जैन , आदेश जैन, मुकुल रोहतगी,मंयक अग्रवाल, विक्रम यादव, जितेन्द्र आर्य, चन्द्रशेखर गर्ग,योगेश अरोड़ा, विनोद गुप्ता, प्रदीप पूजा शर्मा,गीता सक्सेना, सुभाष सभरवाल,वंदना सूरी,बीना चितरथ, चित्रेश शर्मा,संजय भारद्वाज,लव जेटली,नीलम चतुर्वेदी,ममता शर्मा आदि मौजूद थे।
RJS PBH -RJS POSITIVE MEDIA
8368626368

Comments

Popular posts from this blog

37 वीं श्री बालाजी धाम पदयात्रा सैकड़ों भक्तों के साथ मेंहदीपुर बालाजी के लिए रवाना।

"आस का प्रयास"मील का पत्थर साबित होगा-ललित गर्ग. #rjspositivemedia

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.