इम्वा ने किया अस्पतालों के बाहर"श्रीरामप्रसादम" का वितरण।

इम्वा ने किया अस्पतालों के बाहर"श्रीरामप्रसादम" का वितरण।
नई दिल्ली। इंडियन मीडिया वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा अयोध्या में प्रभु श्रीराम के नव गृह प्रवेश के उपरांत भोग लगाकर दिल्ली के अस्पतालों के बाहर मरीजों व तीमारदारों को भगवान श्री राम का प्रसादम भेंट कर उनके जल्द स्वस्थ होकर लौटने की कामना की।
 इम्वा के अध्यक्ष राजीव निशाना ने कहा,कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पत्रकारों की इच्छा थी,कि इस शुभ दिन पर प्रभु श्रीराम का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाए, उसके लिए हमने अस्पतालों के बाहर प्रसाद बांटना उचित समझा।प्रसाद लेने भारी संख्या में लोगों का समूह उमड पड़ा।इस अवसर पर विजय शर्मा, रविन्द्र कुमार,गौरव गुप्ता, दिव्यांशु निशाना,नमन शर्मा,सुषमा राजीव,नैंसी स्वामी, खुशी शर्मा, दिव्यांशी ने श्रमदान किया।

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।