In the 199th Amrit Kaal Ka Sakaratmak Bharat of RJS PBH, Spiritual Leader Surjit Singh Deedewar said to become one's own master with education and knowledge-centric livelihood..........................................Only books immortalize our thoughts forever, RJS'S book publication is commendable - Dr. Jamdagni, Jt.Commissioner, Varanasi .
In the 199th Amrit Kaal Ka Sakaratmak Bharat of RJS PBH, Spiritual Leader Surjit Singh Deedewar said to become one's own master with education and knowledge-centric livelihood.#rjspbh
Only books immortalize our thoughts forever, RJS's book publication is commendable - Dr. Jamdagni, Jt.Commissioner, Varanasi .
New Delhi: On the auspicious occasion of Makar Sankranti, lecture of Shri Surjit Singh Deedewar was organised on 'Education, Teachers and the Taught : For Life or Livelihood' by Shri Uday Kumar Manna , Founder, RJS PBH and National Convener, RJS Positive Media who briefly talked about the credo of RJS mivement and its possibilities in future. The physical meeting of 199th Program of Amrit Kaal Ka Sakaratmak Bharat in Deedevar Jeevan Jyoti Hall, Patel Nagar was attended by Shri Deepchand Mathur, former Director, MCD and RJS PBH Observer welcomed the chief guest, Dr.Shamsher Jamdagni, Jt.Commissioner, Varanasi, U.P. RJS panelists, Shri Prafull Pandey, Shri Durgadas Azad were present. Shri Ishaq Khan, Shri Nand Kishore and others were present.
The lecture of Shri Deedevar Ji sought to convey that we should learn from the Gurukul tradition, but interpret it according to the needs and challenges of the present times in which we live. We need to shift our emphasis from primarily career- oriented education to knowlege of Self so that an individual can think for himself or herself and realise that any person is _"Swayam Ka Swami".
He explained his theory in detail and replied to several questions raised from participants. The talk given by Shri Nand Kishore introducing the essence of Deedevar Ji's theory before the spiritual guru's lecture was appreciated, and the talk of Dr. Shamsher Jamdagni on the value of different stages of education in one's personal growth as well as in the thinking and functioning of society in the right direction was illustrated with examples from his own life and career. He also talked about the background and aim of his book, मैं भारत हूँ, At the close of the function, RJS panelists along with Shri Uday Manna Ji danced to the rhythm of a popular lohri folksong sung by Ms Simran Kaur, and all joined in merriment and partook of traditional savouries like gud, revadi, dahi chura, gazak and moongfali in the vibrant cultural atmosphere. All were invited to RJS PBH function on 21.01.2024 in the Conference and Seminar hall of Lady Harding College Kalavati Sharan Children's Hospital, CP, New Delhi. Shri Prafull Pandey proposed vote of thanks.
----------****------------
RJS PBH - 8368626368,
9821705015.
--------**********------------
नई दिल्ली । मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर, श्री उदय कुमार मन्ना, संस्थापक, आरजेएस पीबीएच और राष्ट्रीय संयोजक, आरजेएस पॉजिटिव मीडिया द्वारा 'शिक्षा, शिक्षक और शिक्षित : जीवन या आजीविका के लिए' विषय पर श्री सुरजीत सिंह दीदेवर का व्याख्यान आयोजित किया गया था, दीदेवर जीवन ज्योति हॉल, पटेल नगर, नई दिल्ली में। इस अवसर पर, उदय मन्ना जी ने राजेएस पॉजिटिव मीडिया के उद्देश्याें व भविष्य की संभावनाओं की आेर ध्यान दिलाया। आरजेसियंस की भौतिक बैठक में श्री दीपचंद माथुर, भूतपूर्व निदेशक, एमसीडी आौर राजेएस पीबीएच अॉबजर्बर, ने भाग लिया, जिन्होंने मुख्य अतिथि डॉ. शमशेर जमदग्नि, संयुक्त आयुक्त, वाराणसी, यूपी, अौर अन्याें का स्वागत किया। आरजेएस पैनलिस्ट श्री प्रफुल्ल पांडे, श्री दुर्गादास आज़ाद उपस्थित थे। श्री इशाक खान, श्री नंद किशोर एवं अन्याें ने भी उपस्थिति दर्ज की। श्री दीदेवर जी के व्याख्यान ने यह बताने का प्रयास किया कि हमें गुरुकुल परंपरा से सीखना चाहिए, लेकिन इसकी व्याख्या वर्तमान समय की जरूरतों और चुनौतियों के अनुसार करनी चाहिए, जिसमें हम रहते हैं। हमें अपना जोर मुख्य रूप से कैरियर-उन्मुख शिक्षा से हटाकर स्वयं के ज्ञान पर केंद्रित करने की आवश्यकता है ताकि कोई व्यक्ति अपने लिए सोच सके और महसूस कर सके कि कोई भी व्यक्ति "स्वयं का स्वामी" है। ऐसा करने से, इसके अन्तरगत, आजीविका का प्रश्न का समाधान ताे बेहतर ढंग से हाे सकता ही है।उन्होंने अपने सिद्धांत को विस्तार से समझाया और प्रतिभागियों द्वारा उठाए गये कई सवालों के जवाब दिए, जिनपर प्रत्युत्तर भी चर्चा के अन्तरगत थे. आध्यात्मिक गुरु के व्याख्यान से पहले, दीदेवर जी के सिद्धांत का सार पेश करते हुए श्री नंद किशोर द्वारा दी गई वार्ता की सराहना की गई; और किसी के व्यक्तिगत विकास के साथ-साथ सोच और कार्यप्रणाली में शिक्षा के विभिन्न चरणों के महत्व पर डॉ. शमशेर जमदग्नि की अपने अनुभवाें पर आधारित बातचीत की सराहना हुई। समाज को कैसे सही दिशा में ले जाया जा सकता है,यह उन्हाेंने उनके अपने जीवन और करियर के उदाहरणों से दर्शाया तथा अपनी पुस्तक, _मैं_ _भारत हूँ_ , की पृष्ठभूमि अौर उद्देश्य की चर्चा की।
आज के कार्यक्रम में राम जानकी संस्था के संस्थापक उदय मन्ना जी, वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल पांडे जी ,दीदेवार जीवन ज्योति के संस्थापक सुरजीत सिंह कोहली जी ,सामाजिक संस्था तेजस्विनी की संचालिका नीरू शर्मा जी ,सामाजिक संस्था विकास जिंदा है की फाउंडर सुनीता शर्मा जी और मैं जाग मानव जाग परिवार की तरफ से, हम सब के मुख्य अतिथि बनारस के ज्वाइंट कमिश्नर डा.शमशेर जमदाग्निनी जी मौजूद रहे।
समारोह के अंत में, आरजेएस पैनलिस्टों ने श्री उदय मन्ना जी के साथ सिमरनजीत काैर जी द्वारा गाए एक लोकप्रिय लोहड़ी लोकगीत की लय पर नृत्य किया, और सभी आनंद में शामिल हो गए और जीवंत सांस्कृतिक माहौल में गुड़, रेवड़ी, दही चूड़ा, गज़क व मूंगफली जैसे पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लिया। मन्ना जी ने सभी काे 2ौ.01.24 काे लेडी हार्डींग कॉलेज हाेने वाले भव्य आयाेजन मे आमंत्रित किया। श्री प्रफुल्ल पांडे ने प्रतिभागियाें का धन्यवाद किया।
आरजेएस पीबीएच
8368626368,
9811705015
Comments
Post a Comment