आगामी १ सितम्बर, २०२४ से बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में “हिन्दी पखवारा एवं पुस्तक-चौदस मेला” का आयोजन होगा.
आगामी १ सितम्बर, २०२४ से बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में “हिन्दी पखवारा एवं पुस्तक-चौदस मेला” का आयोजन होगा. पटना। पूर्व की भाँति इस वर्ष भी “हिन्दी-दिवस” के उपलक्ष्य में, आगामी १ सितम्बर, २०२४ से बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में “हिन्दी पखवारा एवं पुस्तक-चौदस मेला” का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्घाटन १ सितम्बर,२०२४ को अपराह्न तीन बजे किया जाएगा। प्रत्येक दिन विविध साहित्यिक उत्सव आयोजित होंगे, जिनमे विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिताएँ भी सम्मिलित हैं। १४ सितम्बर (हिन्दी-दिवस) को १४ हिन्दी-सेवियों का सम्मान तथा १५ सितम्बर को समापन-समारोह के साथ, प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम इस प्रकार है;- १ सितंबर - उद्घाटन समारोह -अपराह्न ३ बजे २ सितम्बर - श्रुतलेख-प्रतियोगिता ( कक्षा ४ से कक्षा ७ तक के विद्यार्थियों के लिए), १० बजे । ३ सितम्बर : व्याख्यान-प्रतियोगिता ( कक्षा नौ से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए, विषय: हिन्दी के साहित्यकार), १० बजे। ४ सितम्बर: डा विष्णु किशोर झा बेचन जयन्ती एवं कवि-सम्मेलन, ४ ब...