पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन रखे जाने की मांग।

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन रखे जाने की मांग। 
नई दिल्ली।वैश्य समाज के 125 वर्ष पुराने संगठन बड़ी पंचायत वैश्य बीसे अग्रवाल (पंजी.)ने केन्द्रीय रेलमंत्री श्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखकर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के नाम से पहले महाराजा अग्रसेन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन नाम रखे जाने की मांग की है।
सभा के अध्यक्ष श्री संजय सिंघल और महामंत्री श्री सुमन गुप्ता ने संयुक्त बयान में कहा,कि वैश्य समाज के कुलपिता महाराजा अग्रसेन जी के आशीर्वाद से समाज में निस्वार्थ रुप से सेवाभाव जागृत है,जिसके माध्यम से राष्ट्र निर्माण में वैश्य समाज की अग्रणी भूमिका रही है। महामंत्री श्री सुमन गुप्ता ने कहा,कि वैश्य समाज हमेशा से महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों पर कायम रहा है, ऐसे में उनके नाम को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के नाम से पहले लगाकर केन्द्र सरकार वैश्य समुदाय को महाराजा अग्रसेन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन लगाकर एक मिसाल कायम कर सकती हैं।इस संदर्भ में वैश्य अग्रवाल समाज के अग्रोहा विकास ट्रस्ट ने भी इस मांग कर समर्थन कर केन्द्रीय रेल मंत्री को पत्र भी लिखा है।
RJS PBH -RJS POSITIVE MEDIA 
8368626368

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia