Posts

Showing posts from September, 2024

4128 संग्रहित अस्थि कलशों को मां गंगा के आंचल में कराया मोक्ष।

Image
4128 संग्रहित अस्थि कलशों को मां गंगा के आंचल में कराया मोक्ष। नई दिल्ली। श्री देवोत्थान सेवा समिति (पंजी.)के तत्वावधान में 4128 संग्रहित अस्थि कलशों को मां गंगा के आंचल में विधि विधान से मोक्ष कराया गया। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल नरेन्द्र ने बताया,कि बैंड बाजो और महादेव के भव्य रथ पर आरुढ अस्थि कलशों को श्री राजमाता झंडेवाला मंदिर गोरखपार्क शाहदरा के महंत सनातनश्री महंत श्री राजेश्वरानंद जी महाराज, शिव नवग्रह मंदिर धाम, चांदनी चौक के महंत श्री शिवशंकर जी महाराज,कामाक्षापीठ हिमाचल के महंत श्री निरंजन बंसीलाल, गांधीनगर विधानसभा के विधायक श्री अनिल वाजपेयी, शकरपुर वार्ड के निगम पार्षद श्री रामकिशोर शर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर हरिद्वार के लिए विदा किया।  संगठन मंत्री श्री दीपक गुप्ता ने बताया,कि 30 चार पहिया वाहन,दो बसों में सवार करीब 300 श्रद्धालुओं ने पितृपक्ष में प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली यात्रा के साक्षी बने, जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। समिति के राष्ट्रीय महामंत्री और यात्रा संयोजक विजय शर्मा ने बताया,कि

आरजेएस पीबीएच का 265 वां कार्यक्रम 27 सितंबर 2024विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित हुआ ।

Image
पर्यटन, दुनिया में संस्कृति की समझ और शांति के लिए लोगों को जोड़ता है . आरजेएस पीबीएच का 265 वां कार्यक्रम विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित हुआ  आरजेएस पीबीएच का विश्व हृदय दिवस पर पाॅजिटिव मीडिया:दिल से दिल तक पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम होगा लागू   नई दिल्ली।  27 सितंबर विश्व पर्यटन दिवस पर थीम "पर्यटन और शांति" विषय पर 265‌ वें वेबिनार का आयोजन   राम जानकी संस्थान पॉजिटिव ब्रॉडकास्टिंग हाउस- आरजेएस पॉजिटिव मीडिया के संस्थापक उदय कुमार मन्ना व टेक्निकल टीम द्वारा  राम रति देवी मंदिर कृषक प्रयोगशाला एवं कृषक पर्यटन स्थल, कांधरपुर, ग़ाज़ीपुर उत्तर प्रदेश के संस्थापक राजेन्द्र सिंह कुशवाहा जी के सहयोग से   सफलतापूर्वक सायं 5 बजे किया गया। श्री मन्ना ने कहा कि संस्कार भारती हाॅल,नई दिल्ली में आरजेएस पीबीएच का 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस पर पं.दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि देकर पाॅजिटिव मीडिया:दिल से दिल तक पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लागू होगा और न्यूज़ लेटर का लोकार्पण किया जाएगा। राजेंद्र सिंह कुशवाहा, अतिथि संपादक, आरजेएस पीबीएच न्

पं.दीनदयाल उपाध्याय जी की 108वीं जन्मजयंती पर पावन मिट्टी से किया तिलक।

Image
पं.दीनदयाल उपाध्याय जी की 108वीं जन्मजयंती पर पावन मिट्टी से किया तिलक। नई दिल्ली।पं.दीनदयाल उपाध्याय जी के अंतिम संस्कार के पावन चबूतरे पर बने प्लेटफार्म की मिट्टी से तिलक कर देश का प्रत्येक नागरिक अपने आप को धन्य समझता है,और आज बड़ी पंचायत वैश्य बीसे अग्रवाल सभा (पंजी.)का सौभाग्य है,कि आज उनके पावन स्थल के साथ प्राचीन निगम बोध घाट की सेवा करने का मौका मिला।पं.दीनदयाल उपाध्याय जी की पावन जन्मजयंती पर सभा के महामंत्री और घाट के मुख्य प्रबंधक सुमन कुमार गुप्ता ने अपने सैकड़ों कर्मियों के साथ उनके चिरस्थल को पुष्पो से सजवाकर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके उपरांत अन्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की।  गौरतलब है,कि पं.दीनदयाल उपाध्याय जी की अंत्येष्टि इसी चबूतरे के प्लेटफार्म पर हुई थी,जिसे सभा ने विकसित कर उसे भव्य स्वरूप प्रदान किया है।

आरजेएस पीबीएच का 264वां कार्यक्रम बेटियों को शिक्षा के साथ कार्यान्वयन व सशक्तिकरण पर केंद्रित रहा.

Image
आरजेएस पीबीएच का 265वां कार्यक्रम बेटियों को शिक्षा के साथ कार्यान्वयन व सशक्तिकरण पर केंद्रित रहा.  "सकारात्मक मन की शक्ति:दिल से दिल तक" परिचर्चा से आरजेसियंस की पं.दीनदयाल उपाध्याय को सच्ची श्रद्धांजलि होगी . नई दिल्ली। "बेटियों को बचाएं ही नहीं बल्कि शिक्षा का कार्यान्वयन व बेटियां को सशक्त बनाएं" ये कहना था ब्रह्माकुमारी लता का वहीं  समाज सुधारक शबनम फाजिल खान ने कहा कि हम कोमल हैं लेकिन कमजोर नहीं हैं। अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस2024 पर राम-जानकी संस्थान पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच) आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया द्वारा 24 सितंबर 2024 की शाम को आरजेएस पीबीएच की प्रभारी शिक्षिका डा.मुन्नी कुमारी द्वारा आयोजित व संचालित किया गया। आरजेएस पीबीएच के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना द्वारा ये 264 वां सफल कार्यक्रम रहा। कार्यक्रम के सह-आयोजक आरजेएस पीबीएच पटना की प्रभारी और बिहार में शिक्षिका डा.मुन्नी कुमारी ने बेटियों पर कविता सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। "हां मैं बेटी हूं ! दो कुलों की लाज हूं। मैं ही जीवन का कल और

32 बार चबाओ समिति ने लिया रोगमुक्त भारत का संकल्प।

Image
32 बार चबाओ समिति ने लिया रोगमुक्त भारत का संकल्प। नई दिल्ली (सं.)। भागदौड़ भरे जीवन में इंसान आपाधापी में लगा हुआ है, जिससे की उसके अपने शरीर को भारी नुक्सान झेलना पड़ता है, जिसके बाद मनुष्य बीमार और परिवार वाले परेशान ...उक्त बातें राजधानी दिल्ली के डी ब्लाक,अशोक विहार फेस वन स्थित ध्यान केन्द्र में जनता को संबोधित करते हुए 32 बार चबाओ समिति के चेयरमैन श्री महेन्द्र गुप्ता ने ये बात कही। उन्होंने कहा,कि बीमार होने में जितना मिलावटी खान पान हमारे स्वास्थ्य को हानि पहुंचाता है, उससे कहीं ज्यादा बीमार होने के लिए हम स्वयं भी जिम्मेदार होते हैं। श्री गुप्ता ने बताया,कि खाना खाने के लिए यदि प्रतिदिन अपने लिए 30 मिनट का समय निकाल ले और एक रोटी के ग्रास को 32 बार चबाकर खाएं,तो हमारी पाचन क्रिया कभी खराब नही हो सकती। उन्होंने कहा,कि हम योग, ध्यान और साधना के प्रकल्प को लेकर मनुष्यों में जागरूकता का संचार करे,यही हमारा उद्देश्य है,यदि हम छोटी छोटी चीजों को अपनी दिनचर्या में शामिल कर ले,तो रोगमुक्त भारत के निर्माण को कोई नही रोक सकता।इस अवसर पर अन्य प्रबुद्ध जनों ने भी अपनी बातें र

विश्व शांति दिवस2024 पर आरजेएस पीबीएच कार्यक्रम का 263 वां अंक प्रस्तुत हुआ।

Image
 विश्व शांति दिवस2024 पर आरजेएस पीबीएच कार्यक्रम का 263 वां अंक प्रस्तुत हुआ। शांति के लिये तनाव - चिंता- अवसाद मुक्त जीवन जरूरी -दीदेवार. मैनिफेस्टो लागू करने वाले चार सकारात्मक व्यक्तित्वों को 29 सितंबर को मिलेगा सर्टिफिकेट ऑफ अप्रिसिएशन. नई दिल्ली।आज आरजेएस पीबीएच द्वारा अपने 263 वें कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र विश्व शांति दिवस 21 सितंबर के उपलक्ष्य में भारत-वंदन वसुधैव कुटुंबकम् की भावना को मजबूत करने के लिये "शांति के लिये तनाव - चिंता- अवसाद मुक्त जीवन " विषय पर परिचर्चा आयोजित की गईं ।  कार्यक्रम के मुख्य वक्ता व सह-आयोजक सुरजीत सिंह दीदेवार जी ने कहा कि देवता देने वाले को कहते हैं । बच्चों में अवसाद के लिये माता पिता को जो वो बन नहीं सके अपनी इच्छा पूर्ति बच्चों से चाहते है, उस इच्छा को ठहराया । बच्चों की क्षमता के अनुसार ही पढ़ाई लिखाई और कार्य कराना चाहिये । अपनी इच्छा बच्चों पर थोपने से बच्चा अवसाद में चला जाता है । आदमी आपसी प्रतिस्पर्धा के कारण से अपने आप को असफल मानता है । हमें जो मिला है जो पास में है उसी से खुश रहकरऔर आगे

आरजेएस पीबीएच का प्रभात नमकीन आरडी फूड प्रोडक्ट्स की फ्रैक्टरी में दौरा.

स्वच्छता पखवारा और वर्ल्ड फूड इंडिया के अवसर पर आरजेएस पीबीएच का प्रभात नमकीन आरडी फूड प्रोडक्ट्स की फ्रैक्टरी में दौरा.