पं.दीनदयाल उपाध्याय जी की 108वीं जन्मजयंती पर पावन मिट्टी से किया तिलक।

पं.दीनदयाल उपाध्याय जी की 108वीं जन्मजयंती पर पावन मिट्टी से किया तिलक।
नई दिल्ली।पं.दीनदयाल उपाध्याय जी के अंतिम संस्कार के पावन चबूतरे पर बने प्लेटफार्म की मिट्टी से तिलक कर देश का प्रत्येक नागरिक अपने आप को धन्य समझता है,और आज बड़ी पंचायत वैश्य बीसे अग्रवाल सभा (पंजी.)का सौभाग्य है,कि आज उनके पावन स्थल के साथ प्राचीन निगम बोध घाट की सेवा करने का मौका मिला।पं.दीनदयाल उपाध्याय जी की पावन जन्मजयंती पर सभा के महामंत्री और घाट के मुख्य प्रबंधक सुमन कुमार गुप्ता ने अपने सैकड़ों कर्मियों के साथ उनके चिरस्थल को पुष्पो से सजवाकर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके उपरांत अन्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। 
गौरतलब है,कि पं.दीनदयाल उपाध्याय जी की अंत्येष्टि इसी चबूतरे के प्लेटफार्म पर हुई थी,जिसे सभा ने विकसित कर उसे भव्य स्वरूप प्रदान किया है।

Comments

Popular posts from this blog

37 वीं श्री बालाजी धाम पदयात्रा सैकड़ों भक्तों के साथ मेंहदीपुर बालाजी के लिए रवाना।

"आस का प्रयास"मील का पत्थर साबित होगा-ललित गर्ग. #rjspositivemedia

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.