ब्राह्मणों को राष्ट्रहित में एकजुट होना होगा -पेशवा पंडित राधेश्याम शर्मा

ब्राह्मणों को राष्ट्रहित में एकजुट होना होगा -पेशवा पंडित राधेश्याम शर्मा 
नई दिल्ली। यूनाइटेड ब्राह्मण आर्गेनाइजेशन (संयुक्त ब्राह्मण संघ) के तत्वावधान में मैरी गोल्ड स्पोर्ट्स ग्राउंड,कटेवडा के भव्य प्रांगण में ब्राह्मणों की एकजुटता और राष्ट्र के प्रति समाज की भागीदारी को लेकर विशाल ब्रह्म सम्मेलन का आयोजन किया गया। 
जिसमें करीब 50 ब्राह्मण खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ साथ देश के उत्तर भारत के अन्य प्रांतों से भी भारी संख्या में ब्रह्मनायक व ब्रह्मनायिकाओं का आगमन हुआ।इस पूरे आयोजन में दिल्ली पुलिस के पूर्व जांबाज अधिकारी पंडित राधेश्याम शर्मा के करीब 13 महीने 25 दिनों के ब्राह्मण जोडो अभियान के जुनून को सार्थक करते हुए इसका आयोजन हुआ।
सर्वप्रथम महामना पंडित मदनमोहन मालवीय,देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी, ब्राह्मण शिरोमणि पंडित प्रभु दयाल गौड़ औचंदी दिल्ली वालों को श्रद्धासुमन अर्पित किए हुए।
 चिरंजीवी भगवान श्री परशुराम जी महाराज के भव्य उदघोष के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से हुआ। तत्पश्चात लगभग 14 महीने भ्रमण कर अलग-अलग दिशा से ब्राह्मण समाज को एकजुटता के मजबूत धागे में पिरोने वाले 67 वर्षीय सेवानिवृत्त दिल्ली पुलिस के अधिकारी को "पेशवा"की उपाधि से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर पंडित राधेश्याम शर्मा ने कहा,कि देश में प्रत्येक समाज अपने अपने समाज के लिए समर्पित है,खाप पंचायतों के तौर पर अन्य बिरादरियों ने अपना मुकाम हासिल किया है, लेकिन हमारे ब्राह्मण समाज की पूरे देश में हजारों लाखों छोटी बडी संस्थाएं हैं,जो आपस में ही बंटी पडी है, ऐसे में "बंटोगे तो कटोंगे"की तर्ज पर हम सभी को एकजुट होना पड़ेगा, इसलिए 14 महीनों में करीब 380 संस्थाओ को जोड़कर एक मंच पर लाया गया है और आगे भी यह ब्राह्मण जन जागरण अभियान दिन रात जारी रहेगा । श्री शर्मा ने कहा,कि हमारी संस्थाओ के अलग-अलग बंटने से ही हमारे कटने की स्थिति उत्पन्न हुई है, इसलिए हम सभी को एक मंच पर आकर अपनी मजबूती दिखानी होगी।इस अवसर पर राष्ट्रीय ब्राह्मण स्वयं सेवक संघ के हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में वशिष्ठ सेवा धाम छतरपुर की अध्यक्षा रेणू शर्मा, हरियाणा के प्रथम मुख्यमंत्री पं.भगवत दयाल शर्मा की पुत्रवधू आशा शर्मा,पं.महेन्द्र सिंह पाराशर,अध्यक्ष, ब्राह्मण समाज संस्था, यमुना विहार, हरपाल गौड उर्फ़ चाचा मंगल पांडे, हरियाणा,पं.तीरथ प्रकाश वत्स फरसे वाले,मुंडका नांगलोई, अनिल ऋषिराज सिंह, आचार्य नरेश गौड़, सुनील वत्स, सुरेश कुमार कौशिक, रामनिवास शर्मा,नानक चंद शर्मा, पालेराम भारद्वाज द्वारा शपथ पत्र दिया गया। कार्यक्रम में अलीगढ़ से सांसद सतीश गौतम मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। आस्ट्रेलिया ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष डाक्टर बनर्जी, रविन्द्र भारद्वाज डिप्टी मेयर, ब्राह्मण अंबेसेडर रमेश शर्मा, दिनेश कौशिक आदि ने ब्राह्मण रक्षार्थ की शपथ ली। तत्पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा भगवान श्री परशुराम जी महाराज के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। जल्द ही सभा के पूर्ण गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia

Population Growth for Sustainable Future was organised by RJS PBH on 7th July2024.