"मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है"......।श्री श्याम संकीर्तन में जमकर झूमे श्याम भक्त।

"मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है"......।श्री श्याम संकीर्तन में जमकर झूमे श्याम भक्त।
नई दिल्ली। हेल्पिंग हैंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट (पंजी.) के तत्वावधान में ब्रह्मपुरी मौनी बाबा मंदिर,गली नं.10 , दिल्ली के विशाल ग्राउंड में श्री श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश कुमार गर्ग ने बताया, कि श्याम बाबा के सुंदर भजनों को अपनी वाणी में पिरोने वाले पार्श्व गायक मुकेश बांगड़ा (जयपुर), सुश्री ममता भारती (आगरा),नरेश सैनी(गुरुग्राम),शीतल पांडे, हिमांशु शर्मा (दिल्ली) ने पंडाल में उपस्थित हजारों भक्तों को श्याम रंग में झूमने को मजबूर कर दिया। 
भगवान श्री कृष्ण के लोकप्रिय भजन ...सब आपकी कृपा से मेरा काम हो रहा है,....करता नही मैं कुछ भी,मेरा नाम हो रहा है ....। पर पंडाल में पूरा शमां बाध दिया। संकीर्तन में डीसीपी क्राइम ब्रांच संजय कुमार सेन, विधायक अजय महावर,भाजपा नेता जयभगवान गोयल सहित नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी हाजिरी श्री श्याम बाबा के चरणों में लगाई।
 श्री गर्ग ने बताया,कि इस अवसर पर के.के.अग्रवाल,सत्यनारायण बंसल,मोहन गोयल,दीपक गुप्ता,दीपक गर्ग,रामभज अग्रवाल,पवन गोयल, हरीशंकर शर्मा, परशुराम रावत, अमित जैन,गौरव गर्ग, डाक्टर एस.के.गुप्ता, प्रवीन अरोड़ा,राजू अरोडा, सतीश अग्रवाल, अमित जिंदल, विनोद गुप्ता, राजीव चौहान, दलीप राघव,राजू मक्कड,किशन लाल,दीपांशु बंसल, सुभाष गोयल,सुशील पांचाल, राहुल गर्ग, करनैल सिंह, नम्रता कुमारी, दिव्या ठाकुर,आदि ने सहयोग किया। हजारों की संख्या में भक्तों ने पंक्तिबद्ध होकर श्याम बाबा की अंखड ज्योति में आहुति अर्पित की। संकीर्तन में आए विशिष्ट महानुभावों को श्री श्याम बाबा का स्मृति चिन्ह व पटका भेंट किया गया।आज तड़के संपन्न हुए कार्यक्रम में बाबा का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia

Population Growth for Sustainable Future was organised by RJS PBH on 7th July2024.