Posts

Showing posts from January, 2025

दिल्ली चुनावों की तारीख "वीक-डे"पर हो,बढेगा मतदान।

Image
दिल्ली चुनावों की तारीख "वीक-डे"पर हो,बढेगा मतदान। नई दिल्ली। इन्द्रप्रस्थ चांदनी चौक ब्राह्मण सभा (पंजी.)के पू्र्व प्रधान पंडित विजय शर्मा ने मुख्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मांग की है,कि राजधानी दिल्ली में फरवरी में होने वाले विधानसभा सभा चुनावों की तारीख किसी भी वर्किंग डे पर रखी जाए, जिससे की आसपास के दिन की छुट्टी ना होने पर लोग बाहर घूमने ना जाकर मतदान करने आएंगे और इससे दिल्ली में मत प्रतिशत में भी वृद्धि होगी।श्री शर्मा ने कहा,कि अमूमन चुनाव आयोग शुक्रवार, शनिवार या रविवार की तिथि पर मतदान घोषित कर देते हैं,तो अधिकतर परिवार एक साथ मिल रही छुट्टियों में सैलानी बनकर निकल जाते हैं, जिससे की मत प्रतिशत में काफी कमी देखी जाती है, साथ ही मतदान के दिन आयोग सार्वजनिक अवकाश घोषित करता है,तो ऐसे में मतदान की तिथि मंगल,बुध, बृहस्पतिवार में से किसी एक दिन घोषित करे, जिससे की प्रत्येक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सके। उन्होंने कहा,कि निर्वाचन आयोग इस विषय पर गंभीरता से विचार करें।

जय विहार, नजफगढ़ में माता सावित्रीबाई फुले जयंती के उपलक्ष्य में "सामाजिक योगदान एवं प्रेरणा उत्सव" का आयोजन. RJS Positive Media.

प्रकृति सेवा फाउंडेशन द्वारा जय विहार, नजफगढ़ में माता सावित्रीबाई फुले जयंती के उपलक्ष्य में "सामाजिक योगदान एवं प्रेरणा उत्सव" का आयोजन किया गया.  RJS Positive Media.  5 जनवरी 2025 को माता सावित्रीबाई फुले की जयंती के उपलक्ष्य में जय विहार, नजफगढ़ में प्रकृति सेवा फाउंडेशन द्वारा  "सामाजिक योगदान एवं प्रेरणा उत्सव" का आयोजन अत्यंत उत्साह और भव्यता के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 100 होनहार बच्चों, 50 समाजसेवियों, और 50 रोजगार सृजनकर्ताओं को सम्मानित किया गया। हजारों गणमान्य व्यक्तियों और समाजसेवियों ने इस ऐतिहासिक आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मुख्य और विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व मंत्री श्री नागमणि जी और बड़ौदा के उद्योगपति श्री निशिकांत सिन्हा जी थे। विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे: दिल्ली नगर निगम की वार्ड पार्षद श्रीमती नीलम कृष्ण पहलवान जी संदीप डबास जी (वार्ड पार्षद) कुशवाहा  फाउंडेशन के  अध्यक्ष  शिवनंदन कुशवाहा जी  कुशवाहा मानवता विकास संघ के अध्यक्ष ब्रह्मनंद भक्ता जी श्री...