पाकिस्तान से तीसरी बार आ रहे हैं 400 हुतात्माओं के अस्थि कलश, समिति 100 किलो दूध की धारा के साथ सतीघाट हरिद्वार में करेगी विसर्जन।
पाकिस्तान से तीसरी बार आ रहे हैं 400 हुतात्माओं के अस्थि कलश, समिति 100 किलो दूध की धारा के साथ सतीघाट हरिद्वार में करेगी विसर्जन। नई दिल्ली। पाकिस्तान के विश्व प्रसिद्ध पंचमुखी श्री हनुमान मंदिर व श्मशान घाट समिति,सोल्जर बाजार, कराची के संयुक्त तत्वावधान में करीब 400 हिन्दू सिख भाई बहनों के अस्थि कलश भारत आएंगे, जहां श्री देवोत्थान सेवा समिति (पंजी.)और उत्तराखंड की पुण्यदाई अभियान सेवा ट्रस्ट के प्रमुख श्री रवीन्द्र गोयल के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 03 फरवरी 2025 सोमवार को भारत-पाक सीमा के अट्टारी बार्डर पर ग्रहण कर राजधानी दिल्ली लाएगी और फिर 21 फरवरी 2025 शुक्रवार को एक स्पेशल यात्रा के साथ सभी अस्थि कलशों को विधिवत वैदिक रीति से हरिद्वार ले जाया जाएगा, जहां अगले दिन 22 फरवरी 2025 शनिवार को कनखल के सतीघाट पर 100 किलो दूध की धारा के साथ विसर्जन किया जाएगा। अनिल नरेन्द्र राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री देवोत्थान सेवा समिति (पंजी.) पंचमुखी हनुमान मंदिर के गद्दनशीन महंत श्री रामनाथ जी महाराज ने बताया, कि उन्हें 144 वर्ष बाद लगे महाकुंभ में स्नान करने कै लिए ...