डा.हरीश सभरवाल बने एआईएमटीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष।

डा.हरीश सभरवाल बने एआईएमटीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष।
नई दिल्ली । ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष और उपाध्यक्षों ने हर साल 24 जनवरी को 'ड्राइवर दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया है। दिल्ली के चेम्स्फोर्ड क्लब में आयोजित शपथ और कार्यग्रहण समारोह में इसकी घोषणा की गई। समारोह में पूर्व अध्यक्ष अमृतलाल मदान  ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. हरीश सभरवाल और उनकी टीम को नई जिम्मेदारियां सौंपीं। डॉ. हरीश सभरवाल ने कहा, कि चालक भारत के परिवहन नेटवर्क की जीवन रेखा हैं, जो लाखों लोगों के लिए परिवहन सुनिश्चित करते हैं और देश की अर्थव्यवस्था को ताकत देते हैं।
 भारत का परिवहन क्षेत्र देश की जीडीपी का लगभग 7.7% (पीपीपी समायोजित) योगदान करता है।  परिवहन के महत्वपूर्ण तंत्र में ड्राइवर्स रीढ़ की हड्डी हैं। जिनकी अटूट प्रतिबद्धता से माल और सेवाओं की निर्बाध आपूर्ति बनी रहती है। देश में 6 करोड़ से ज्यादा ड्राइवर्स हैं। जो मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र में कार्यरत हैं।  उनके अमूल्य योगदान के बावजूद,भी उन्हें उचित सम्मान एवं मान्यता नहीं मिली है। एआईएमटीसी ने ASRTU, AITD और BOCI के सहयोग से अब प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को "राष्ट्रीय ड्राइवर दिवस" के रूप में घोषित किया गया है। कार्यक्रम में प्रतिभाशाली ड्राइवर्स को उनके बहुमुल्य योगदान के लिए 'सेवा भूषण समान' से नवाजा गया, जिसमे महिला ड्राइवर्स भी थी। 
इस अवसर पर नई दिल्ली से लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज, परिवहन मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव महमूद अहमद व नई दिल्ली विधान सभा सीट के भाजपा प्रत्याशी प्रवेश साहिब सिंह वर्मा भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia

Population Growth for Sustainable Future was organised by RJS PBH on 7th July2024.