पाकिस्तान से आए 400 अस्थि कलशों को मिला गंगा में मोक्ष।

पाकिस्तान से आए 400 अस्थि कलशों को मिला गंगा में मोक्ष।
नई दिल्ली।श्री देवोत्थान सेवा समिति (पंजी.)के तत्वावधान में पाकिस्तान के कराची शहर से आए 400 हिन्दू सिख भाईयो के अस्थि कलशों को भी आखिर मां गंगा के आंचल में मोक्ष करा दिया गया। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल नरेन्द्र ने बताया,कि वर्ष 2011में 135 ,2016 में 160 और अब 9 साल बाद 400 अस्थि कलशों के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करीब 695 अस्थि कलशों का विसर्जन वैदिक रीति से करवाया जा चुका है, इतना ही नहीं समिति ने विगत 24 वर्षों में 1,55,689 अस्थि कलशों का विसर्जन करा चुकी है। उन्होंने कहा,कि मानवता के नाते मानव जीवन को मोक्ष कराने से मन की शांति का अनुभव होता है। समिति के राष्ट्रीय महामंत्री एवं यात्रा संयोजक विजय शर्मा ने बताया,कि राजधानी दिल्ली से भव्य शोभायात्रा के रुप जगह जगह इन सभी अस्थि कलशों पर श्रद्धालुओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया,कि दिल्ली की बडी पंचायत वैश्य बीसे अग्रवाल सभा के प्रमुख सुमन कुमार गुप्ता,पंजाबी महासभा के आरएस दुआ,वीर सावरकर ब्लाक मार्केट एसोसिएशन के प्रमुख प्रेम गुलाटी, आचार्य विष्णु अवतार शास्त्री, अशोक महेश्वरी, ठाकुर प्रवीन सिंह बंटी,विशु महेश्वरी ने विशेष योगदान दिया। श्री शर्मा ने कहा,कि हरिद्वार में श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर सोल्जर बाजार, कराची पाकिस्तान के गद्दीनशीं महंत श्री रामनाथ मिश्रा जी ने अपने परिवार के 6 अन्य सदस्यों के साथ पुण्यदाई सेवा समिति न्यास के प्रमुख   रवीन्द्रगोयल,बी.के.मेहता, अवनीश गोयल, आनंद प्रकाश टुटेजा,भीमगौडा व्यापार मंडल के प्रमुख अजय अरोड़ा के सानिध्य में 100 किलो दूध की धारा के साथ विसर्जन किया। संगठन मंत्री दीपक गुप्ता ने बताया,कि विसर्जन के बाद कराची पाकिस्तान से आए महाराजश्री ने इन सभी 400 हुतात्माओ के अस्थि कलशों को अपना परिजन बताते हुए अपने बच्चों सहित मुंडन कराया।इस अवसर पर श्री राजमाता झंडेवालान मंदिर वेस्ट गोरखपार्क के महंत श्री राजराजेश्वरानंद जी महाराज ने पुष्पांजलि कर यात्रा को विदा किया। कार्यक्रम में भारत अरोड़ा,श्रीमोहन चोपड़ा, दिनांक अरोड़ा, विजय सक्सेना,राजा टक्कर, प्रवीन गुप्ता, योगेन्द्र सिंह मान,निर्जला मान,नमन शर्मा,पंकज कुमार, सुनयना सिंह, विशाल मिश्रा, मनोज कुमार जिंदल (निगम पार्षद) सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।