Positive Media Bharat -uday Global Movement: (02)भैटोली गीत चैत्र मास की ख़ूबसूरती को दर्शाता है। # Upreti sisters
Positive Media Bharat -uday Global Movement: (02)भैटोली गीत चैत्र मास की ख़ूबसूरती को दर्शाता है। # Upreti sisters
चैत्र मास की संक्रांति से ही ऋतुगीत गाये जाते हैं, जिसे चैती कहा जाता है। ससुराल में रहने वाली चेली/ बेटी को जब ऋतु सुनाने के लिये, ढोली/ दास/औजी लोग घर घर आते हैं तो इन लोकगीतों को ऋतुगीतों को सुनकर मायके की याद में मन द्रवित हो जाता है और मायके के सभी लोगों को याद करके भैटोली की आस में मन प्रतीक्षारत हो जाता है।
उत्तराखंड में चैत महीने में ससुराल में रहने वाली बेटियों को उनके मायके से उपहार स्वरूप पकवान व नेग दिया जाता है जिसे भैटोली कहा जाता है। भैटोली में मायके के लोगों से मिलन की सुखद अनुभूति और उनकी याद की विरह अनुभूति का अद्भुत संयोग होता है, जहाँ ख़ुशी और याद दोनों ही अनुभूति में आँखों से अविरल आँसू बहते हैं।
चैत्र मास में चारों तरफ़ बसंत की बहार होती है सारी धरती रंग बिरंगे फूलों से सज जाती है, और फूलदेई, होली और भिटोलि त्योहार धूम धाम से मनाए जाते हैं।आनंदपूर्वक चैत मास में, बसंत ऋतु में भैटोली गीत और रितुगीत गाये जाते हैं।
#upretisisters #jyotiupretisati #neerjaupreti #musician #song #musicvideo #music #भैटोली #uttarakhand #लोकगीत #folksong #festival
Comments
Post a Comment