फुले दंपति और फातिमा शेख़ के काम और संघर्ष पर बनी फिल्म " फुले" सकारात्मक व सार्थक प्रयास - सुरेन्द्र कुशवाहा

फुले दंपति और फातिमा शेख़ के काम और संघर्ष पर बनी फिल्म " फुले" सकारात्मक व सार्थक प्रयास - सुरेन्द्र कुशवाहा 
दिनांक 3 मई दिन शनिवार को  द्वारका सेक्टर 21 स्थित पीवीआर सिनेमा हॉल में सामाजिक न्याय पर आधारित “फुले“ फ़िल्म देखने  गए. प्रो. पी. सी. पतंजलि  पूर्व कुलपति , पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर एवं तिलका मांझी विश्वविद्यालय भागलपुर,श्री जे.सी. गोला प्रजापति, पूर्व प्रधानाचार्य,श्री श्याम सुंदर सेन जी सेवानिवृत्त , अधिशासी अभियंता, सुरेन्द्र कुशवाहा ,श्री हंसराज जांगिड,कार्यकारी अध्यक्ष आल इंडिया बैकवर्ड फैडरेशन,डॉ  रमेश पाल जी(वरिष्ठ छाती रोग विशेषज्ञ),शैलेन्द्र सिंह (पूर्व सहायक अभियंता, एमटीएनएल), भाभी कविता पाल जी,( जिनके सौजन्य से,हम सभी लोगों ने मूवी देखी,शाम के डिनर का भी अनुरोध था, लेकिन सेहत और उम्र का ध्यान रखते हुए, धन्यवाद के रात्रि भोज का अनुरोध मना कर दिया गया),ओमवती सिंह बघेल,,डॉ एस. के.कश्यप वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ, राममनोहर लोहिया अस्पताल नयी दिल्ली,डॉ कुसुम  कश्यप ( सेवा निवृत्त वरिष्ठ, स्त्री रोग विशेषज्ञ)एवं भतीजी किंजल पाल . हम सभी मित्रों को डाक्टर पतंजलि सर के सुझाव पर कविता भाभी जी एवं मित्र डाक्टर रमेश पाल जी ने यह बेहतरीन मिलन आयो जित किया. कई लोग तो पैंतीस वर्ष उपरांत सिनेमा गये. मैं भी क़रीब  10 वर्ष बाद सिनेमा थियेटर गया., सभी मित्रों ने फुले दंपति और फातिमा शेख़ के काम और संघर्ष को देखा. निदेशक:अनुराग कश्यप और प्रोड्यूसर अनंत महादेवन को धन्यवाद और बधाई.रपट: सुरेन्द्र कुशवाहा,दिल्ली.
RJS PBH-RJS POSITIVE MEDIA 
9811705015,
8368626368.
rjspositivemedia@gmail.com 
www.rjspbh.com

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia