21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर आज गायत्री परिवार दिल्ली द्वारा प्रोटोकॉल के अनुसार योग उत्सव मनाया गया। #rjspositivemedia

21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर आज गायत्री परिवार दिल्ली द्वारा प्रोटोकॉल के अनुसार योग उत्सव मनाया गया। #rjspositivemedia

नई दिल्ली। अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून 2025 को गायत्री परिवार दिल्ली के तालकटोरा गार्डन,श्री फोर्ट स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स,मॉडल पार्क पुष्प विहार तीन जगह पर आयुष मंत्रालय और गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में 2000 योग प्रतिभागियों ने प्रोटोकोल के अनुसार योग प्रदर्शित किया गया। पूर्व दिल्ली गायत्री परिवार के तीनों जिलों से 285 प्रतिभागियों ने ताल कटोरा गार्डन पर भागीदारी की। *साथ ही दिल्ली का पहला पार्क गुरुदेव के नाम से बनी नवग्रह वाटिका जो झील गांधीनगर में गायत्री परिवार गांधीनगर ने गोद ले रखा है वहां भी श्री अशोक जी आचार्य और श्री सुनील राठौड़ ने महिला मंडल के माध्यम से संपन्न करवाया गया।* कार्यक्रम के पश्चात गुरुदेव आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा द्वारा लिखित सद साहित्य वितरण दिया दिल्ली गायत्री परिवार द्वारा किया गया। मंच पर हमारे गायत्री परिवार के योग शिक्षक श्री संदीप जी द्वारा प्रोटोकॉल के अनुसार सारी योग की क्रियाएं विस्तार से सारगर्भित उद्बोधन के साथ संपन्न करवाई। आयुष मंत्रालय से कॉर्डिनेट गायत्री चेतना केंद्र से श्री योगेश जी शर्मा के निर्देशन से श्री बैजनाथ शुक्ला जी और श्री संदीप जी के माध्यम से आयुष मंत्रालय ndmc के साथ कॉर्डिनेटर के रूप में अपनी सेवाएं दी। सभी को योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। *साल भर में सिर्फ एक दिन के लिए ही नहीं पूरी साल स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन सत संकल्प के इस सूत्र को जीवन में उतरते हुए इस शरीर को भगवान का मंदिर समझकर आत्म संयम और नियमितता द्वारा आरोग्य की रक्षा करेंगे। इस सूत्र को जीवन का अंग बनते हुए नित्य योग और व्यायाम से जुड़कर स्वस्थ रहेगें यही संकल्प लेते हुए आज के इस योगा उत्सव के कार्यक्रम का समापन किया गया।
RJS PBH -RJS POSITIVE MEDIA 
9811705015.

Comments

  1. बहुत ही संपूर्ण हकीकत खबर पूरे कवर के साथ

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia