रामलीला समाचार- स्कूली बच्चों ने सजाया रामलीला का मंच, जबरदस्त अभिनय से सभी का मन मोहा।
रामलीला समाचार - स्कूली बच्चों ने सजाया रामलीला का मंच, जबरदस्त अभिनय से सभी का मन मोहा। पूर्वी दिल्ली ।विक्टर पब्लिक स्कूल, मौजपुर में आयोजित बाल रामलीला मंचन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के छात्रों ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की गाथा को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। उनके भावपूर्ण अभिनय, संवाद कौशल और मनमोहक प्रस्तुतीकरण ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंगलाचरण से हुआ, जिसके बाद एक-एक प्रसंग को छात्र-छात्राओं ने बड़े ही अनुशासन और लगन के साथ प्रस्तुत किया। श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, रावण एवं अन्य पात्रों की भूमिका निभाने वाले समस्त छात्रों ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का परिचय दिया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण सीता-हरण, राम - सुग्रीव मैत्री और लंका दहन का दृश्य रहा,जिसने पूरे वातावरण को राममय बना दिया।विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूजा पांचाल ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा, “रामलीला केवल एक धार्मिक कथा नहीं, बल्कि हमारे जीवन के आदर्शों और मूल्यों का प्रतीक है। ऐसे मंचन से विद्यार्थियों...