रावण दहन नही,रावण अंत्येष्टि संस्कार कहिए।

रावण दहन नही,रावण अंत्येष्टि संस्कार कहिए।
नई दिल्ली। संयुक्त ब्राह्मण संघ के संयोजक एवं ब्राह्मण पेशवा पंडित राधेश्याम शर्मा जमादग्नि ने समस्त भारत के रामलीला आयोजकों से मांग की है,कि विजयदशमी पर जगह जगह होने वाले पुतले दहन का शीर्षक बदला जाएं।
 उन्होंने शास्त्र सम्मत प्रमाण देते हुए कहा,कि रावण के पुतले दहन की जगह रावण अंत्येष्टि संस्कार कहां जाना चाहिए,और ये भी सर्वविदित है,कि परम प्रतापी रावण के वध के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने उनके संस्कार के लिए उनके कुल के भ्राता विभिषण को ही यह दायित्व सौंपा था, इसीलिए भगवान श्री राम की लीलाओं के मंचन के विजयादशमी के अवसर पर रावण के अंत्येष्टि संस्कार का दायित्व भी राजनेताओं, अभिनेताओं की बजाए शास्त्रों अनुसार लीला में अभिनय कर रहे विभिषण से ही करवाना चाहिए।श्री शर्मा ने कहा,कि हम ग्यारह दिनी रामलीला का मंचन अवश्य करते हैं, लेकिन इस भव्य आयोजन को धर्मानुसार किया जाए,तो सनातन संस्कृति के परिवेश में आगे आने वाली पीढी को सही ज्ञान हो पाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया,कि संघ पूरे देश की छोटी बडी रामलीला आयोजकों को जल्द ही पत्र लिखकर मांग करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia