ऑल मीडिया काउंसिल द्वारा 146वीं आरजेएस सकारात्मक बैठक अहमदाबाद में 31 मार्च को. नेताजी सुभाष के नाम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान2021 का लोकार्पण और महापुरुषों को श्रद्धांजलि . #rjspositivemedia
ऑल मीडिया काउंसिल की आरजेएस सकारात्मक बैठक अहमदाबाद में 31 मार्च को.
नेताजी सुभाष के नाम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान का लोकार्पण और महापुरुषों को श्रद्धांजलि .
(नई दिल्ली-अहमदाबाद) आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के श्रृंखलाबद्ध सकारात्मक बैठकों की कड़ी में ऑल मीडिया काउंसिल द्वारा अहमदाबाद में 31 मार्च की बैठक में महापुरुषों को श्रद्धांजलि और नेताजी के नाम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान 2021 का लोकार्पण होगा।
आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि राम-जानकी संस्थान, आरजेएस-नई दिल्ली द्वारा "राष्ट्र प्रथम भारत एक परिवार" थीम पर देश के कई राज्यों में बैठकें हो रही हैं। 25 राज्यों से जुड़ी आरजेएस फैमिली-पाॅजिटिव मीडिया के साथ सकारात्मक भारत आंदोलन पिछले साढ़े पांच साल से चल रहा है। अपने पूर्वजों या परिजनों की स्मृति में भारत के महापुरुषों के नाम राष्ट्रीय सम्मान घोषित कर नई पीढ़ी तक परिवारजनों और भारतवासियों से प्रेम करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
146 वीं आरजेएस सकारात्मक बैठक का आयोजन 31 मार्च को शाम 3:00 बजे गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में होने जा रहा है ।
इस बैठक के सह-आयोजक ऑल मीडिया काउंसिल के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र विश्वकर्मा हैं ,जो कमारी हिंदी मैगजीन के संपादक भी हैं । इस बैठक में श्री विश्वकर्मा की माताजी स्वर्गीय पार्वती देवी की स्मृति में आरजेएस भारत उदय नेताजी सुभाष चंद्र बोस राष्ट्रीय सम्मान 2021 का लोकार्पण होगा। इसके भेंट कर्ता हैं स्वर्गीय पार्वती देवी के पति लेखक व पूर्व प्रधानाध्यापक श्री दयानंद विश्वकर्मा और पुत्र श्री ज्ञानेंद्र विश्वकर्मा। आजमगढ़ उत्तर प्रदेश की रहने वाली श्रीमती पार्वती देवी का 2 साल पहले कैंसर से निधन हो गया था।
इस बैठक में भारत की आजादी के लिए क्रांतिकारियों के प्रेरणा स्रोत और इंडिया हाउस, लंदन के संस्थापक स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा की पुण्यतिथि और भारत की प्रथम चिकित्सक डॉ आनंदीबाई जोशी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।
बैठक में अहमदाबाद के गणमान्य बुद्धिजीवियों को आमंत्रित किया गया है। क्रांतिकारियों की जीवनियों से समाज को प्रेरित करने वाले तथा रूल ऑफ लाॅ संस्थान के सेक्रेटरी जनरल डा.सुरेंद्रपाल गौतम और पूर्व सैनिक नरेंद्र सिंह चौहान के संबोधन से प्रतिभागियों को मार्गदर्शन मिलेगा।
बैठक में आगामी 23 मई को होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और दुबई में ऑल मीडिया काउंसिल के अंतरराष्ट्रीय अवार्ड की भी जानकारी दी जाएगी। बैठक का लाईव प्रसारण फेसबुक और अन्य सोशल प्लेटफाॅर्म किया जाएगा।
उदय कुमार मन्ना
9811705015
rjspositivemedia@gmail.com
www.rjspositive.org.in
Comments
Post a Comment