"मातृ देवो भव : मां तुझे प्रणाम" विषय पर आरजेएस-टीजेएपीएस की आजादी की अमृता गाथा का 67 वां वेबिनार

"मातृ देवो भव : मां तुझे प्रणाम" विषय पर आरजेएस-टीजेएपीएस की अमृता गाथा वेबिनार
नई दिल्ली । आरजेएस -टीजेएपीएस केबीएसके द्वारा भारत सरकार के आजादी का अमृत महोत्सव में 150 रिकार्डतोड़ श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों से भारत की सबसे बड़ी जन भागीदारी करेगा।
इस कड़ी में डा.पुष्कर बाला , प्रभारी आरजेएस सकारात्मक भारत-उदय सूचना केंद्र, जमशेदपुर के सहयोग से आजादी की अमृत गाथा के 67वें वेबिनार का आयोजन संयुक्त राष्ट्र संघ के विश्व मातृ दिवस 8 मई 2022 पर "मातृ देवो भव : मां तुझे प्रणाम" विषय पर आयोजित किया जाएगा।  राम जानकी संस्थान, आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना और तपसिल जाति आदिवासी प्रकटन्न सैनिक कृषि विकास शिल्प केंद्र, पश्चिम बंगाल के सचिव सोमेन कोले ने बताया कि वैश्विक संस्कृति और भारतीय संस्कृति व परंपराओं में सकारात्मक जीवन मूल्यों को अपनाना और युवा पीढ़ी को प्रेरित करना एक चुनौती है।
इस चुनौती को स्वीकार कर सकारात्मक भारत आंदोलन की दिशा में 66 आजादी की अमृत गाथा और 31आजादी की सकारात्मक भारत उदय यात्रा व अमृत बैठकें मील का पत्थर साबित होंगी।
 हर रविवार आरजेएस वेबिनार के अंतर्गत 8 मई को आयोजित विडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य अतिथि ब्रह्म कुमारी महिला विंग की चेयर पर्सन राजयोगिनी बीके चक्रधारी दीदी होंगी। वेबिनार में प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो की संयुक्त सचिव(मीडिया)  नाविका गुप्ता (IIS) और संपूर्णा संस्था की संस्थापक  डॉ. शोभा विजेंद्र विशिष्ट अतिथि होंगी ।कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑल इंडिया विमेन्स कॉन्फ्रेंस की संरक्षक वीणा जैन करेंगी। ओपनिंग रिमार्क्स जाने माने ब्रॉडकास्टर व विचारक पार्थ सारथि थपलियाल करेंगे और अतिथियों का स्वागत व वेबिनार का संचालन बीडीएसएल महिला कॉलेज जमशेदपुर ,झारखंड की प्राचार्या डॉ पुष्कर बाला करेंगी। इस अवसर पर पटना की शिक्षिका कामिनी कुमुद धन्यवाद ज्ञापन के साथ अपने स्व० पिताजी की स्मृति में आरजेएस भारत-उदय राष्ट्रीय सम्मान 2022 घोषित करेंगी।
श्री मन्ना ने बताया कि आगामी 30 मई से 8 जून तक सकारात्मक भारत-उदय बिहार यात्रा के अंतर्गत पटना और पटना से बाहर 15 बैठकें होंगी। 

उदय मन्ना
संयोजक आरजेएस
9811705015.

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia