निर्माता दीपक भारद्वाज के निर्देशन में कीर्ति शर्मा-शेरी शर्मा अभिनीत एंडी छोरे के बैनर तले हरियाणवी गाना "परमिशन" का पोस्टर जारी..#rjs_positive_media
ऐंडी छोरे के बैनर तले हरियाणवी गाने..परमिशन.. की चारो ओर मची धूम... गाने के ट्रैलर को ढाई लाख लोगों ने देखा...17 जुलाई को गाना होगा रिलीज....
कीर्ति शर्मा-शेरी शर्मा अभिनीत एंडी छोरे के बैनर तले हरियाणवी गाना "परमिशन" का पोस्टर जारी
https://youtu.be/QD2qGOjZEfw
Like & Subsscribe is for
RJS POSITIVE INDIA MOVEMENT.
नई दिल्ली। हरियाणवी गानो का क्रेज अब लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ऐंडी छोरे फिल्म के बैनर तले एक और नया गाना आगामी 17 जुलाई 2021 को रिलीज होने जा रहा है।गाने के बोल...इब हाथ ना मिलांऊ,...ना ही महफिलां में जाऊं..थारी भाभी लागी यारो जड पीसन से ..दारु छोड़ दी थारे भाई ने..बस हुक्का पीणे की परमीशन स...
. मशहूर अभिनेता कीर्ति शर्मा (सत्ता) और राजधानी दिल्ली की डीयू की प्रथम वर्ष की छात्रा शेरी शर्मा मुख्य किरदार में हैं। निर्माता निर्देशक दीपक भारद्वाज के साथ जबरदस्त आवाज का जादू मिंटू भारद्वाज का है। यूट्यूब पर इस गाने के ट्रैलर को मात्र 4 दिनों में करीब 2.50 लाख लोगों ने लाइक किया है। बहरहाल लोगों की उत्सुकता का इस बात से पता लग रहा है,कि वो इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आज इस गाने का पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है।
RJS POSITIVE MEDIA
9811705015
Comments
Post a Comment