गुरु पूर्णिमा पर कालकापीठ में सोशल डिस्टेंस का पालन कर मनाया गया उत्सव-महंत सुरेन्द्र नाथ अवधूत जी महाराज.......rjspositivemedia


गुरु पूर्णिमा पर कालकापीठ में सोशल डिस्टेंस का पालन कर मनाया गया उत्सव-महंत सुरेन्द्र नाथ अवधूत जी महाराज।
नई दिल्ली। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर कालकापीठ प्रांगण में  भव्य उत्सव का आयोजन किया गया।महंत श्री सुरेन्द्रनाथ अवधूत जी महाराज ने सर्वप्रथम अपने गुरुजी को स्मरण कर उनका पूजन किया। इसके उपरांत गुरुदेव ने अपने शिष्यों के बीच रहकर कहा,कि गुरु शिष्य की परंपरा प्राचीन समय से प्रारंभ है, वैसे तो गुरु शिष्य प्रतिदिन एक दूसरे के प्रति समर्पण भाव रखते हैं, लेकिन सच्चा शिष्य वही है,जो गुरु के प्रत्येक आदेश का पालन कर सुखमय जीवन और राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। 
महंत श्री अवधूत ने कहा,कि वैश्विक महामारी कोरोना में बहुत से शिष्य नही रहे,इस महामारी में बहुत से अपनो को भी खोया है,अब भी इसका खतरा बना हुआ है, इसलिए प्रत्येक शिष्य को यह प्रण लेना है,कि भारत सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मास्क लगाएं,सोशल डिस्टेंस बनाए अपने और अपने परिवार की रक्षा करे।भव्य कार्यक्रम में भी इन नियमों का पालन किया गया।इस अवसर पर गुरूदेव की ओर से अपने हजारों शिष्यों को प्रसाद भी वितरित किया गया।
RJS POSITIVE MEDIA
9811705015

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।