गणेशोत्सव पर्व के समापन पर श्रद्धाभाव से हुआ गणपति महाराज का विसर्जन।#rjspositivemedia


श्रद्धाभाव से हुआ गणपति महाराज का विसर्जन।
नई दिल्ली।श्री गणेश उत्सव न्यास (पंजी.) समिति व धर्मसेवा युवा मंडल द्वारा श्री गणेश महोत्सव का दस दिनों तक भव्य आयोजन कर आज गणपति बप्पा का ईको फ्रेंडली विधि से विसर्जन किया गया।

संत कंवर राम मंदिर,जल विहार , नजदीक एमसीडी आफिस,लाजपत नगर,नई दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रतिदिन विशेष सामूहिकपूजन,नीरांजन,
शेजाआरती, सहित सामूहिक प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन किया गया। 
ब्रह्मलीन आचार्य श्री धर्मेन्द्र लक्ष्मणदास शर्मा के सानिध्य में शुरू हुए इस महोत्सव को अब श्रीमती मंजू धर्मेन्द्र शर्मा व उनके सुपुत्र भुवन्यु शंकर शर्मा सहित सैकड़ों श्रद्धालु ओ के साथ आज भी श्रद्धाभाव से संचालित हुआ।
उत्सव में पं.लख्मी चंद शर्मा,प्रो.वेदप्रकाश, अनिल जोशी,दीपक मटलानी, अनिल गोस्वामी, राकेश खुडानियां,रमित भारद्वाज, अर्जुन कामाथी, ईशान जोशी,कु.तीजल,कु.प्रकृति जोशी,आकाश वर्मा, सतीश, लवकुश सहित श्री नवजीवन सभा के अमर मनशानी,सुनील रायसिंघानी, नरेंद्र मसंद, जतिन राजपूत का विशेष योगदान रहा।सुबह शाम श्री गणपति बप्पा की भंजनाजलि का भक्तो ने भरपूर आनंद लिया। गणपति बप्पा को विदाई के उपरांत आज यज्ञ,पूजन व 1008 पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
RJS POSITIVE MEDIA
9811705015

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.