दीपक गुप्ता बने भाजपा शाहदरा जिला उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक -----------#rjspositivemedia


दीपक गुप्ता बने भाजपा शाहदरा जिला उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक।
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी , शाहदरा जिले के प्रभारी एवं दिल्ली प्रदेश भाजपा के नेता श्री पंकज जैन के आदेशानुसार एवं शाहदरा जिले के अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा की सहमति से दीपक गुप्ता को तत्काल प्रभाव से जिले के उद्योग प्रकोष्ठ का संयोजक नियुक्त किया गया है।इस आशय की जानकारी देते हुए श्री जैन ने बताया, कि पार्टी मजबूत हो और भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने दायित्व का पार्टी हित में निर्वहन करे। इस उद्देश्य से यह दायित्व सौंपा गया है। जिले के महामंत्री यशपाल कैंतुरा,दीपक गाबा व अनिल शर्मा ने नई नियुक्ति का स्वागत किया है।

RJS POSITIVE MEDIA
9811705015

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.