निगम में दिल्ली सरकार के कार्यों को लेकर मिथलेश सुरेन्द्र मलिक ने किया धीरपुर वार्ड में सघन दौरा।
निगम में दिल्ली सरकार के कार्यों को लेकर मिथलेश सुरेन्द्र मलिक ने किया धीरपुर वार्ड में सघन दौरा।
नई दिल्ली। धीरपुर वार्ड नं.18 एन से आम आदमी पार्टी की स्थानीय जुझारू व कर्मठ कार्यकर्ता श्रीमती मिथलेश सुरेन्द्र मलिक ने घर घर जाकर केजरीवाल सरकार द्वारा जारी दिल्ली हित की नीतियों को लेकर प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है।
दिल्ली सरकार द्वारा पिछले सात साल के जनहित के कार्यों के आधार पर इस बार दिल्ली नगर निगम में भी केजरीवाल सरकार के कार्यों और नारे को लेकर वो दिन रात लगी है। श्रीमती मिथलेश सुरेन्द्र मलिक का वार्ड क्षेत्र में खासा दबदबा है, कोई बहन,तो कोई भाभी तो क्षेत्र के बड़े बुजुर्ग उन्हें बिटिया और बहु के रुप में आशीर्वाद देकर इच्छा जाहिर कर रहे हैं,कि इस बार मिथलेश को भारी मतो से जितवाकर भाजपा और कांग्रेस की जमानत जब्त करानी है। क्षेत्र के लोगों ने मिथलेश सुरेन्द्र मलिक को अपना आशीर्वाद दिया।
श्रीमती मिथलेश इस आशीर्वाद को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपना सबसे बड़ा सम्मान मान रही हैं।
RJS POSITIVE MEDIA
8368626368
Comments
Post a Comment