Posts

Showing posts from July, 2022

आजादी की‌ 75वीं वर्षगांठ पर शनिवार 6 अगस्त से दिल्ली,पटना व झारखंड के RJS राष्ट्रीय कार्यक्रम का आगाज़ .दिल्ली, पटना और झारखंड के आजादी की‌ अमृत गाथा महोत्सव में सकारात्मक व्यक्तित्वों का होगा सम्मान.#rjspositivemedia,#rjsvani

Image
आजादी की‌ 75वीं वर्षगांठ पर शनिवार 6 अगस्त से  दिल्ली,पटना व झारखंड के RJS राष्ट्रीय कार्यक्रम का आगाज़ . दिल्ली, पटना और झारखंड के आजादी की‌ अमृत गाथा महोत्सव में सकारात्मक व्यक्तित्वों का होगा सम्मान. #rjspositivemedia,#rjavani नई दिल्ली।  राम जानकी संस्थान आरजेएस द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ और सकारात्मक भारत आंदोलन की 7 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित आजादी की अमृत गाथा वेबीनार के 81 में अंक में शनिवार 6 अगस्त 2022 को दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन, दरियागंज ,नई दिल्ली में सुबह 11:00 बजे से होने वाले जय हिंद जय भारत महोत्सव में प्रदान किए जानेवाले अवार्ड्स पर चर्चा की गई।  राष्ट्रीय सम्मान की घोषणा ऑडिटोरियम में मौजूद सकारात्मक भारत आंदोलन की शख्सियतों के बीच  किया जाएगा।  आजादी की‌ अमृत गाथा के श्रद्धांजलि सत्र में डा. मुन्नी कुमारी, कामिनी कुमुद, प्रियंका सिन्हा,दीपा भूषण, मौ.इशहाक खान, रेनू श्रीवास्तव ने शहीद ऊधम सिंह ,कल्पना दत्त, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, मुंशी प्रेमचंद, मौ.रफी को श्रद्धांजलि दी।  इस अवसर ...

कजरा मौहब्बत वाला,अंखियो में ऐसा डाला.. गाने के मुखड़े की आवाज पर झूमे श्रोता ...निशी सिंह की गायकी के दीवाने हुए फैंस. #rjspositivemedia

Image
कजरा मौहब्बत वाला,अंखियो में ऐसा डाला.. गाने के मुखड़े की आवाज पर झूमे श्रोता ...निशी सिंह की गायकी के दीवाने हुए फेंस. #rjspositivemedia नई दिल्ली। सिविल सर्विसेज आफिसर्स इंस्टीट्यूट के सभागार में पुराने फिल्मी गानों पर आधारित कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।  अपने गायन की छटा बिखेरने वाली पार्श्व गायिका निशी सिंह ने जब 1950 से 1990 के समय में प्रचलित गानो को अपनी मधुर आवाज में गाना शुरू किया,तो पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।  उन्होंने ..आशा भोंसले के गाए हुए गाने ..आईये मेहरबान से शुरू आत की... उसके बाद तो श्रोताओं की पसंद पर.. कजरा मौहब्बत वाला,अंखियो में ऐसा डाला,कजरे ने ले ली मेरी जान...हाय रे मैं तुझपे कुर्बान। इसके साथ ही उन्होंने करीब डेढ दर्जन गाने नानस्टाप गाकर अंत में ...मेरे रश्के कमर, तूने पहली नजर,जब नजर से मिलाई ,मजा आ गया...दमादम मस्त कलंदर पर इतिश्री की। मधु आवाज की दीवानगी का आलम ये था,कि वहां उपस्थित श्रोता बार-बार वन्स मोर कहते सुने गए। बहरहाल,निशी सिंह की इस सुपर गायकी के कई फेंस ने उनके आटोग्...

दिल्ली स्थित स्वयंभू महाकालेश्वर कालकाजी मंदिर पर सैकड़ों कांवड़ियों ने किया गंगाजल अभिषेक #rjspositivemedia

Image
दिल्ली स्थित स्वयंभू महाकालेश्वर कालकाजी मंदिर पर सैकड़ों कांवड़ियों ने किया गंगाजल अभिषेक #rjspositivemedia नई दिल्ली। प्राचीन सिद्धपीठ श्री कालकाजी मंदिर स्थित स्वयंभू श्रीमहाकालेश्वर पर बाबा के भक्तों ने दूरदराज गौमुख, हरिद्वार, गढ़ गंगा आदि धर्मस्थानो से लाए पावन गंगाजल से महादेव का अभिषेक किया।  कालका जी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत श्री सुरेन्द्र नाथ अवधूत जी महाराज ने सर्वप्रथम वैदिक मंत्रौच्चारण के साथ स्वयंभू बाबा महाकालेश्वर का अभिषेक किया।  उन्होंने कहा,कि देशभर से आए कांवडिए जिस श्रद्धाभाव और अपनी मन्नतो की कामना पूर्ण करने के उद्देश्य से यह सेवा करते हैं,भोले बाबा उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करते हैं।  गुरुदेव द्वारा पूजा अर्चना के बाद सैकड़ों कांवड़ियों ने गंगाजल महादेव को अर्पित किया।इस अवसर पर संजय शर्मा, पं.अनिल शर्मा आदि मौजूद थे।

डॉ कुँअर बेचैन एक महामानव थे-ऋषि कुमार शर्मा

Image
डॉ कुँअर बेचैन एक महामानव थे-ऋषि कुमार शर्मा#rjspositivemedia आज दिव्यांग बाल विद्यालय, सेवा कुटीर, मुखर्जी नगर, दिल्ली में साहित्य प्रेमी मंडल के तत्वावधान में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। यह कवि सम्मेलन महाकवि डॉ कुँअर बेचैन जी की स्मृतियों को समर्पित किया गया। कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हिंदी अकादमी के उपसचिव श्री ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि "डॉ कुँअर बेचैन जैसा कवि सदियों में पैदा होता है। वह केवल एक श्रेष्ठ कवि ही नहीं थे बल्कि इस सदी के एक महामानव थे। आज कोई भी कवि और श्रोता ऐसा नहीं है जो डॉ. कुंवर बैचैन की कविताओं को नहीं गुनगुनाता हो "कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध गज़लकार राज कौशिक जी ने की। समारोह में सानिध्यकर्ता के रूप में श्री राम अवतार जी और विशिष्ट अतिथि के रूप में शरद रायजादा, मनीष मित्तल, और आर आर खन्ना जी की उपस्थिति रही। इस अवसर पर पी के आजाद के संचालन में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। श्रोताओं से खचाखच भरे सभागार में कवि डॉ प्रवीण शुक्ल की कविताओं पर भरपूर ठहाके लगे। राज कौशिक, खुर्शीद हैदर और वंदना कुँवर जी ...

श्रावण माह के पहले सोमवार को कालकाजी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़। #rjspositivemedia

Image
श्रावण माह के पहले सोमवार को कालकाजी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़। नई दिल्ली। श्रावण माह 2022 के पहले सोमवार को जहां देवो के देव महादेव का श्रद्धालु का अभिषेक कर रहे हैं,वही प्राचीन सिद्धपीठ श्री कालकाजी मंदिर में भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच मां गौरा स्वरुपा मां कालका के भी दर्शन कर रहे हैं।  मंदिर के मुख्य पुजारी पं.सन्नी भारद्वाज ने बताया, कि प्रातः काल से ही भक्तों का सैलाब मां कालका के दर्शन करने उमड़ा,तो हमने भी श्रद्धालुओं को भीड़भाड से किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए पुजारी परिवार की टीम के सदस्य पं.तरुण भारद्वाज,दिनकर भारद्वाज,ऋषभ भारद्वाज, कपिल भारद्वाज, हेमंत भारद्वाज,हरीश भारद्वाज,आकर्षण भारद्वाज,व मधुर भारद्वाज को विभिन्न द्वारो पर तैनात किया गया, जिससे की मां के भक्तों को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। श्री सन्नी भारद्वाज ने बताया,कि वैश्विक महामारी कोरोना के लिए दिल्ली सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार जो भक्त मास्क लगाकर नही आए थे, उन्हें सुरक्षित जीवन बनाए रखने के लिए मास्क वितरित किए गए। भक्तों को सोमवार के व्रत र...

एमएसएमई मंत्रालय डीएफओ, पटना और आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया-टीजेएपीएस केबीएसके द्वारा उद्यमियों के साथ आयोजित संगोष्ठी संपन्न.एमएसएमई क्षेत्र के उद्यमियों की समस्याओं को दूर करने की दिशा में एमएसएमई -डीएफओ,पटना का सहयोगी बना पाॅजिटिव मीडिया.

Image
एमएसएमई मंत्रालय डीएफओ, पटना और आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया-टीजेएपीएस केबीएसके द्वारा  उद्यमियों के साथ आयोजित संगोष्ठी संपन्न. एमएसएमई क्षेत्र के उद्यमियों की  समस्याओं को दूर करने की दिशा में एमएसएमई -डीएओ,पटना का सहयोगी बना पाॅजिटिव मीडिया.  पटना। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास एवं सुविधा कार्यालय, एम एस एम ई मंत्रालय, भारत सरकार, पाटलीपुत्र औद्योगिक प्रांगण, पटना, राम जानकी संस्थान(आरजेएस) पॉज़िटिव मीडिया एवं टी जे ए पी एस के बी एस के, पश्चिम बंगाल के सौजन्य  से दिनांक 11/07/2022 को "बिहार के परिदृश्य मे एमएसएमई के सकारात्मक योगदान" पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत मे सबसे पहले श्री संजीव आज़ाद, सहायक निदेशक ने सभी गणमान्य अतिथिओं का स्वागत किया।  श्री बिभूति बिक्रमादित्य ने अपने वक्तव्य मे बिहार सरकार द्वारा उधमी को दी जाने वाली जो राशि 10 लाख वह बहुत ही कम है ,जिसे बढ़ाया जाए। श्री सुमन शेखर ने अपने वक्तव्य मे MSME सैक्टर मे महिलाओ के योगदान की बात कही एवं साथ ही वोकल फॉर लोकल के द्वारा ऊद्यमों के विकास के बारे में जाग...

"The Parsis are dangerously dwindling in numbers today.such personal laws should be abolished and gender justice should be safeguarded." ----- Dr.N K Bhattacharjee.Who is a Parsi ? A book written by Prochi N Mehta & published by Niyagi Books was released in Delhi.

Image
"The Parsis are dangerously dwindling in numbers today.such personal laws should be abolished and gender justice should be safeguarded." -----  Dr.N K Bhattacharjee. Who is a Parsi ? A book written by Prochi N Mehta & published by Niyagi Books was released in Delhi. New Delhi. After the introduction by Ms Trisha De Niyogi, Dr Nirmal Kanti Bhattacharjee said, "The Parsis are dangerously dwindling in numbers today. The crux of this problem lies in the community's refusal to accept children born to a Parsi mother by a non-Parsi father. When India as a nation today is debating the uniform civil code, such personal laws should be abolished and gender justice should be safeguarded." Author Prochy N Mehta said, ‘There is no definition of ‘Who is a Parsi?’ This book has been conceived with the endeavour to aid those women and children who have been alienated from the Parsi community and help them understand their constitutional rights. She al...

सलाम राष्ट्रीय फाउंडेशन द्वारा आईआरटीडी ऑडिटोरियम, देहरादून में जरा याद करो कुर्बानी कार्यक्रम आयोजित। शहीद के परिजनों ,समाजसेवियों अधिकारियों और दो पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

Image
सलाम राष्ट्रीय फाउंडेशन द्वारा आईआरटीडी ऑडिटोरियम, देहरादून में जरा याद करो कुर्बानी कार्यक्रम आयोजित। शहीद के परिजनों ,समाजसेवियों अधिकारियों और दो पत्रकारों को सम्मानित किया गया। नई दिल्ली/देहरादून।जरा याद करो कुर्बानी ...के उद्देश्य को सार्थक करते हुए सम्मान एवं सलाम राष्ट्रीय फाउंडेशन ने आईआरटीडी आडिटोरियम, देहरादून में अवार्ड कार्यक्रम 2022 का भव्य आयोजन किया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय मंत्री श्री रामदास आठवले, देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा मंच पर उपस्थित थे। फाउंडेशन के अध्यक्ष विवेक झा ने बताया, कि संस्था द्वारा ये 7 वाॅ आयोजन है, इससे पहले राजधानी दिल्ली, झारखंड, हिमाचल प्रदेश में भी शहीद वीर सैनिकों के परिजनों को स्मृति चिन्ह व आर्थिक सहायता प्रदान की गई।  देहरादून के इस कार्यक्रम में करीब 28 परिजनों,12 समाजसेवियों और अधिकारियों तथा 2 पत्रकारों को सम्मानित किया गया। दिल्ली से आमंत्रित वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा व राजीव निशाना तथा आईआरएस अधिकारी समीर वान...