दिल्ली स्थित स्वयंभू महाकालेश्वर कालकाजी मंदिर पर सैकड़ों कांवड़ियों ने किया गंगाजल अभिषेक #rjspositivemedia


दिल्ली स्थित स्वयंभू महाकालेश्वर कालकाजी मंदिर पर सैकड़ों कांवड़ियों ने किया गंगाजल अभिषेक #rjspositivemedia
नई दिल्ली। प्राचीन सिद्धपीठ श्री कालकाजी मंदिर स्थित स्वयंभू श्रीमहाकालेश्वर पर बाबा के भक्तों ने दूरदराज गौमुख, हरिद्वार, गढ़ गंगा आदि धर्मस्थानो से लाए पावन गंगाजल से महादेव का अभिषेक किया। 
कालका जी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत श्री सुरेन्द्र नाथ अवधूत जी महाराज ने सर्वप्रथम वैदिक मंत्रौच्चारण के साथ स्वयंभू बाबा महाकालेश्वर का अभिषेक किया।
 उन्होंने कहा,कि देशभर से आए कांवडिए जिस श्रद्धाभाव और अपनी मन्नतो की कामना पूर्ण करने के उद्देश्य से यह सेवा करते हैं,भोले बाबा उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करते हैं।
 गुरुदेव द्वारा पूजा अर्चना के बाद सैकड़ों कांवड़ियों ने गंगाजल महादेव को अर्पित किया।इस अवसर पर संजय शर्मा, पं.अनिल शर्मा आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।