बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन सभागार, पटना से 13 सितंबर 2022को आरजेएस सकारात्मक भारत -उदय संकल्प का होगा आगाज़,11 सितंबर की शाम नवासिवीं आजादी की अमृत गाथा में महापुरुषों व हिन्दी के साहित्यकारों को दी जाएगी श्रद्धांजलि.

रैना इन्फोटेक के सहयोग से आयोजित आजादी की अमृत गाथा में विनोबा भावे, महादेवी वर्मा और राधिका रमण प्रसाद व अब्दुल हमीद को दी जाएगी श्रद्धांजलि.
बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन सभागार, पटना से आरजेएस सकारात्मक भारत-उदय संकल्प का होगा आगाज़ .
नई दिल्ली। बिहार की धरती से आरजेएस के सकारात्मक भारत-उदय संकल्प के लिए टीम आरजेएस सितंबर के दूसरे चरण में 11 सितंबर को दिल्ली से पटना पहुंच रही है ।इससे पहले प्रथम चरण में 4 सितंबर को पटना में प्रोफेसर बिजाॅन कुमार मिश्रा के साथ पालिका विनायक हॉस्पिटल पटना में उपभोक्ता जागरूकता पर सकारात्मक बैठक हुई थी ।
आरजेएस सकारात्मक भारत उदय सूचना केंद्र पटना के प्रभारी डॉक्टर ओम प्रकाश झुनझुनवाला ने बताया कि दूसरे चरण में 11 सितंबर 2022 को रैना इन्फोटेक,पटना के परिसर में  आयोजित आरजेएस की आजादी की उन्नासिवें अमृत गाथा में संत विनोबा भावे , साहित्यकार महादेवी वर्मा व राधिका रमण प्रसाद और परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद को श्रद्धांजलि दी जाएगी ।
 इसके साथ ही आगामी 13 सितंबर को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन में आयोजित सकारात्मक भारत-उदय संकल्प और राष्ट्रीय सम्मान समारोह भाग दो की तैयारियों पर बैठक होगी । प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 13 सितंबर को बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम में बिहार के मंत्री आलोक मेहता और कुमार सर्वजीत तथा पूर्व मंत्री और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी एवं नालंदा के विधायक जितेंद्र कुमार आमंत्रित किए गए हैं। इसके अलावा एमएसएमई डीएफओ, पटना, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार के निदेशक प्रदीप कुमार , नैनो टेक्नोलॉजी के प्रमुख व रजिस्ट्रार आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर क़ासिम खुर्शीद, पालिका विनायक हॉस्पिटल के निदेशक डॉ बी झा मृणाल  भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
11 सितंबर शाम को आयोजित बैठक में सकारात्मक भारत आंदोलन के पूरोधा आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना का अभिनंदन होगा। बैठक में अतिथियों का स्वागत रैना इन्फोटेक के निदेशक फैकल्टी दिलीप वर्मा करेंगे वहीं धन्यवाद ज्ञापन प्रियंका सिन्हा और संचालन डा. मुन्नी कुमारी करेंगी। रैना इन्फोटेक के  विद्यार्थियों और पाॅजिटिव स्पीकर्स के अलावा स्थानीय निवासियों को भी बैठक में आमंत्रित किया गया है।

उदय मन्ना
9811705015

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia