यमुना कप के लीग मैच में रेलवे ने एमसीडी को और इम्वा ने हेल्थ वारियर्स को हराया।

यमुना कप के लीग मैच में रेलवे ने एमसीडी को और इम्वा ने हेल्थ वारियर्स को हराया।
पूर्वी दिल्ली । यमुना कप ट्रॉफी के लीग मुकाबले में सीडब्ल्यूजी ग्राउंड, अक्षरधाम पर आयोजित मैच में रेलवे एकादश ने एमसीडी एकादश को 35 रनो से,तो वही इम्वा एकादश ने हेल्थ वारियर्स एकादश को 78 रनों से हरा दिया।
रेलवे एकादश ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए। रेलवे की ओर से अंकित ने मात्र 35 बाल पर 61रन जडकर रेलवे को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया।
 एमसीडी एकादश के प्रिंस शर्मा ने रेलवे के दो खिलाड़ियों को आउट किया।जवाब में एमसीडी एकादश पूरे 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बना पाई। एमसीडी एकादश की ओर से तरुण ने 63 और हनी ने 47 रन बनाए।
 रेलवे के बालर संजीत ने 2 व  सौरव ने एक विकेट लिया।
दूसरे मैच में इम्वा एकादश के कप्तान सैय्यद वाजिद सूफी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।इम्वा की ओर से वृतिक वार्ष्णेय ने 70 रन व सावन ने 63 रनों की महत्त्वपूर्ण पारी खेलते हुए इम्वा के स्कोर को 8 विकेट पर190 पर रोका।
हेल्थ वारियर्स एकादश की ओर से डाक्टर आरवी ने मात्र 27रन देकर 5 विकेट लिए।जवाब में उतरी हेल्थ वारियर्स ने 16.3. ओवर पर लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 112 रनों पर ढेर हो गई।इम्वा की ओर से विपिन ने 16 रन देकर 3 विकेट व मनोज मेनन ने 35 रन देकर 3 विकेट व उल्लास सिंह ने 2 व अजय कौल ,वृतिक ने भी 1-1 विकेट लिया। यमुना ट्राफी आयोजनकर्ताओं राजीव निशाना, सुनील बाल्यान,महेश ढोढियाल आदि ने विजेता टीम को शुभकामनाएं दी।

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।