लोगों के चेहरे पर मुस्कान हेतु नवसंवत्सर व विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस पर RJS -PSAIIF द्वारा आजादी की‌ अमृत गाथा -141वां वेबिनार आयोजित.

 RJS -PSAIIF द्वारा लोगों के चेहरे पर मुस्कान हेतु नवसंवत्सर व विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस पर
 आजादी की‌ अमृत गाथा -141वां वेबिनार आयोजित.
मुख के स्वास्थ्य से शरीर के स्वास्थ्य का पता चलता है -डा.अनामिका वढ़ेरा.
आजादी की‌ अमृत गाथा में 
सूर्य सेन और लोहिया को आरजेएस फैमिली ने दी श्रद्धांजलि .
23 मार्च शहीद दिवस पर आरजेसिएन्स की माउंट आबू यात्रा के बैनर का होगा लोकार्पण
नई दिल्ली। नवसंवत्सर और विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर 20 मार्च को आरजेएस-एफएसएआईआईएफ वेबिनार आजादी की अमृत गाथा का ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया।141वीं वेबीनार आर जे एस का सद् वाक्य राष्ट्र प्रथम भारत एक घर विश्व एक परिवार के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ,सबके चेहरे पर मुस्कान हेतु जागरूक किया गया,ऐसा कहना था उपभोक्ता नीति विशेषज्ञ प्रोफेसर बिजाॅन कुमार मिश्रा का जो आरजेएस एडवाइजर भी हैं।है । रामजानकी संस्थान आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि वेबिनार का आयोजन पेशेंट सेफ्टी एंड ऐक्सेस इनीशिएटिव इंडिया फाउंडेशन(PSAIIF) के सहयोग से आयोजित किया गया। इसमें स्वतंत्रता सेनानी सूर्य सेन और डा राममनोहर लोहिया को श्रद्धांजलि दी गई और 23 मार्च शहीद दिवस पर माउंट आबू यात्रा के बैनर लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया गया । वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे की थीम  "बी प्राउड ऑफ आवर माउथ" पर अपने कीनोट एड्रेस में अन्नपूर्णा अभियान की अध्यक्षा डा.अनामिका वढ़ेरा ,डेंटिस्ट ने बताया कि मुंह के स्वास्थ्य से शरीर के स्वास्थय का पता चलता है । यदि मुंह सूखा-सूखा रहे तो यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है । मुंह खराब रहने से स्ट्रोक, हार्ट अटैक जैसी समस्या हो सकती है । उन्होंने बताया कि हमारे बाथरूम में मुलायम ब्रश, डेंटल फ्लाश , माउथ वाश, टंग क्लीनर आदि नितांत आवश्यक हैं।और शरीर में पानी की मात्रा कम न हो । उन्होंने रात को गुनगुने पानी में नमक डालकर सोने से पहले कुल्ला जरूर करें । हर तीन महीने में ब्रश बदल दें और  छह माह में डेंटिस्ट को दिखायें । वेबीनार में प्रश्नों के उत्तर भी दिये गये । पीएसएआईआईएफ के उपाध्यक्ष फार्मासिस्ट प्रफुल्ल डी सेठ ने ओपनिंग रिमार्क्स में कहा कि एक जमाने में मौखिक स्वास्थ्य पर लोगों का ध्यान नहीं था, लेकिन आज जागरूकता बढ़ी है ।आज दांतों के इलाज की अत्याधुनिक तकनीक इसमें सहयोग कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. बिजॉन कुमार मिश्रा डेंटल इन्श्योरेंस की जरूरत पर जोर दिया । पालिसी लेने से पहले देखें की डेंटल प्रोब्लेम रूट कनाल फिलिंग आदि कवर हैं कि नहीं । उन्होंने आयुष्मान भारत में डेंटल समस्या को शामिल कराने की मांग की । कार्यक्रम में बड़ोदरा की रंजन बेन ने अपने अनुभव बताए।वेबिनार में डा एन मुरूगेशन,डा आर एन गुप्ता, अंजनी कुमार, डा पुष्कर बाला,डा मुन्नी कुमारी , डा भी आर जगाशेट्टी , आर एस कुशवाहा,प्रांजल श्रीवास्तव, डा. अक्षत गर्ग, योगेन्द्र घोघारी, अरूण मलिक,रूप गुप्ता,मौ इसहाक खान,डा ओमप्रकाश झुनझुनवाला,मयंक और आकांक्षा आदि ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।अंत में  सुदीप साहू ने सभी प्रतिभागी का धन्यवाद किया । 23 मार्च शहीद दिवस पर पटेल नगर दिल्ली स्थित दीदेवार जीवन ज्योति हाॅल में  माउंट आबू की छ: दिवसीय यात्रा के बैनर लोकार्पण कार्यक्रम में आरजेएसिएन्स को उदय मन्ना ने आमंत्रित किया।

उदय मन्ना
राष्ट्रीय संयोजक आरजेएस
8368626368

Comments

Popular posts from this blog

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia

Population Growth for Sustainable Future was organised by RJS PBH on 7th July2024.