शनि जन्मोत्सव पर शनि महाराज का तेलीय अभिषेक कर शोभा यात्रा निकाली गई।


शनि जन्मोत्सव पर शनि महाराज का तेलीय अभिषेक कर शोभा यात्रा निकाली गई।
नई दिल्ली। चांदनी चौक गांधी मैदान स्थित श्री शिव नवग्रह मंदिर धाम में न्याय के देवता श्री शनिदेव महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर के महंत पंडित श्री शिवशंकर जी महाराज और आचार्य श्री मुकेशवानंद शास्त्री जी के सानिध्य में विशेष पूजा अर्चना कर राष्ट्र कल्याणार्थ तेलीय अभिषेक किया गया।
महंत श्री शिवशंकर जी महाराज ने बताया,कि ब्रह्मलीन श्री गिरिराज जी महाराज की प्रेरणा से प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक तेलीय अभिषेक, उसके बाद 501 किलो महालड्डू का भोग, भंडारा व दोपहर 4 बजे से शनिदेव महाराज बाबा की शोभायात्रा नगर परिक्रमा के रुप में मंदिर प्रांगण से चलकर चांदनी चौक, टाउन हॉल, फतेहपुरी,पानमंडी,खारी बावली,चर्च मिशन रोड, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन,कोडिया पुल होती हुई वापिस मंदिर परिसर पहुंची.
 उसके पश्चात बाबा का कीर्तन,व नवग्रहों की महाआरती की गई।श्री महाराज जी ने बताया,कि इस अवसर पर सतीश कुमार, सन्नी शर्मा, तुषार कुमार, ईशान शर्मा, सतपाल मल्होत्रा,पराग जैन सहित बाबा के भक्तों का विशेष सहयोग रहा।

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.