मित्रता सप्ताह के उद्घाटन पर आरजेएशिएन्स ने 6 अगस्त को चमत्कार करने का संकेत दे दिया. पत्रकार लेखक स्व० टिल्लन रिछारिया को आरजेएशिएन्स ने दी श्रद्धांजलि .
मित्रता सप्ताह के उद्घाटन पर आरजेएशिएन्स ने 6 अगस्त को चमत्कार करने का संकेत दे दिया. पत्रकार लेखक स्व० टिल्लन रिछारिया को आरजेएशिएन्स ने दी श्रद्धांजलि नई दिल्ली। आरडी फूड प्रोडक्ट्स प्रभात नमकीन के निदेशक लक्ष्मण प्रसाद की मेजबानी में 30 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस पर आयोजित आरजेएस पीबीएच के राष्ट्रीय वेबिनार में रविवार 6 अगस्त तक मित्रता दिवस की धूम रहेगी। मुख्य अतिथि दूरदर्शन के पूर्व निर्माता निदेशक गौरी शंकर रैना ने मित्रता सप्ताह का शुभारंभ किया। अध्यक्षता कर रहे उपभोक्ता नीति विशेषज्ञ और आरजेएस पीबीएच एडवाइजर प्रो. बिजोन कुमार मिश्रा ने 6 अगस्त को राजेंद्र भवन सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह और राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाने के लिए आरजेएसिएन्स भाई-बहनों को भारी संख्या में आने का आह्वान किया। आगे उन्होंने कहा कि आरजेएस पीबीएच राष्ट्र प्रथम की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेगा। इसमें आरजेएस फैमिली से जुड़े हाल ही में दिवंगत स्व0 टिल्लन रिछारिया को पत्रकार डा.एस एस डोगरा सहित सभी आरजेएशिएन्स ने उनक...