आईटीपीओ के व्यापार मेला 2023 को आरजेएस पाॅजिटिव मीडियाज का स्वैच्छिक समर्थन....अंतर्राष्ट्रीय रामलीला महोत्सव आयोजन समिति अयोध्या में प्रस्तुत करेगी स्कूली बच्चों का संपूर्ण रामायण. #rjspbh,#rjspositivemedia,

अंतर्राष्ट्रीय रामलीला महोत्सव आयोजन समिति अयोध्या में प्रस्तुत करेगी स्कूली बच्चों का संपूर्ण रामायण.
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला2023 को आरजेएस पीबीएच पाॅजिटिव मीडिया करेगी स्वैच्छिक समर्थन..... दीपोत्सव के वेबिनार में हुई घोषणा.
दीपोत्सव कार्यक्रम में आरजेएशिएन्स ने प्राणियों में संबंधों की मिठास लाने का संकल्प लिया.
नई दिल्ली।  दीपोत्सव:तमसो मा ज्योतिर्गमय को जन-जन तक पहुंचाने के सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल सरूप नगर,GT करनाल रोड, दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम की विडियो से आरजेएस पीबीएच वेबिनार का शुभारंभ हुआ।
आरजेएस पीबीएच के संस्थापक उदय कुमार मन्ना के संयोजन में 12 नवंबर 2023को आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव में जनभागीदारी कार्यक्रम -अमृत काल का सकारात्मक भारत के 182 वें संस्करण के सह-आयोजक अंतर्राष्ट्रीय रामलीला महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष शिक्षाविद् डा.वेद प्रकाश टंडन ने लोगों से 17 जनवरी 2024 को स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत संपूर्ण रामायण देखने के लिए अयोध्या आने का निमंत्रण दिया। रामजानकी संस्थान पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस के *दीपोत्सव 2023 : तमसो मा ज्योतिर्गमय* रविवार 12 नवंबर 2023 को वेबिनार की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम की  कृपा और आशीर्वाद के साथ सभी के जीवन में प्रकाश और शांति का संचार हो।उन्होंने पांच दिवसीय दीपोत्सव के इस त्योहार के मौसम में सबके आनंद और समृद्धि की कामना की। सभी अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन आरजेएस पीबीएच पैनलिस्ट व लाफ्टर एंबेसडर दुर्गादास आजाद ने किया और प्रतिभागियों को हर रविवार सुबह 11 बजे सकारात्मक भारत के वेबिनार में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। पाॅजिटिव एंबेसडर सत्येन्द- सुमन त्यागी ने असतो मां सद्गमय तमसो मा ज्योतिर्गमय  मृत्युर्मा अमृतं गमय,श्लोक को जीवन में धारण करने का संदेश दिया। 
अगले अमृत काल का सकारात्मक भारत 185 वीं कड़ी के सह-आयोजक सुरजीत सिंह दीदेवार ने रविवार 19 नवंबर को मानव व्यवहार से सकारात्मक समाज निर्माण आधारित वेबिनार में आमंत्रित किया।
संयोजक उदय मन्ना ने कहा कि अमृत काल का सकारात्मक भारत पार्ट 2 
में आरजेएस की सभी गतिविधियों का संकलन एक पुस्तक के रूप में अगले साल रिलीज होगी।
इसी संदर्भ में दिल्ली के नीला हौज जैवविविधता उद्यान का टीम आरजेएस पीबीएच टीम ने दौरा किया था।
मुख्य अतिथि प्रो परिचय दास और मुख्य वक्ता निखिलेश मिश्रा ने आरजेएस पीबीएच के न्यूज़ लेटर का पांचवां संस्करण रिलीज किया।
श्री मन्ना ने बताया कि दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में 14 नवंबर से आयोजित 42 वां भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला को आरजेएस पीबीएच टीम ने स्वैच्छिक समर्थन दिया है।मुख्य अतिथि नव नालंदा महाविहार विश्वविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. परिचय दास ने संबंधों की मिठास पर जोर दिया। उन्होंने अंधेरे को सकार का प्रतिनायक बताया और कहा कि प्रति व्यक्ति सत्य का रूप अलग-अलग हो सकता है। ज़मीर यानी आत्मा जो कहे वो ही सही है,सत्य है और धारण योग्य है। प्राणियों में संबंधों की मिठास पर जोर देते हुए कहा कि छठ जैसे हमारे महापर्व कमजोरों के प्रति समदृष्टि रखने का प्रतीक हैं, जो बताते हैं कि डूबते सूर्य को अर्घ्य देना हमारी संस्कृति है।
वेबिनार में मुख्य वक्ता भारत सरकार के पूर्व आईटी ऑफिसर निखिलेश मिश्रा ने   कहा कि दीपावली अज्ञान रूपी अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर ले जाने का प्रतीक पर्व है । दीपावली परिवारों और दोस्तों के मिलन और जश्न का एक अवसर है। गिले शिकवे दूर कर नई शुरुआत का समय है और दान दक्षिणा के साथ जरूरतमंदों की मदद का त्यौहार है । उन्होंने कहा कि ज्ञान का सत्य उसकी व्यवहारिक उपयोगिता में है ।इसे स्पष्ट करने के लिए उन्होंने भगवद् गीता, दार्शनिक प्लेटो, चाणक्य, शेक्सपियर और बेकन का उदाहरण दिया,कहा -ज्ञान मनुष्य के चरित्र और व्यवहारिक जीवन को उत्कृष्ट बनाता है।
ओपन हाउस इंटरैक्टिव सेशन में भाग लेते हुए वैज्ञानिक प्रो.(डा) पी एल साहू, लाफ्टर किंग प्रमोद अग्रवाल,दूरदर्शन कर्मी इशहाक खान, एडवोकेट डा.मुन्नी कुमारी, सोनू मिश्रा, आकांक्षा, मयंक आदि लोग अलग अलग राज्यों से जुड़कर अपनी बात रखी।

उदय मन्ना
आरजेएस पीबीएच
8368626368.

Comments

Popular posts from this blog

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia

Population Growth for Sustainable Future was organised by RJS PBH on 7th July2024.