Shri Uday Manna, Founder, RJS PBH is undertaking Sakaratmak Bharat-Uday Yatra from Delhi to Bihar during 17.12.2023-26.01.2024.

Shri Uday Manna, Founder, RJS PBH is undertaking Sakaratmak Bharat-Uday Yatra from Delhi to Bihar during 17.12.2023-26.01.2024. 
Patna. Sakaratmak Bharat -UDAY YATRA: Not only is it one of the objectives of RJS positive movement to interact with our compatriots during journeys undertaken from time to time in order to understand spiritual and other aspects, but also to make efforts to widely  inculcate positive thinking for holistic progress of the country. Simultaneously with the launch of RJS PBH on 6.08.2023, the Book Amritkal Ka Sakaratmak Bharat Part 1, which throws light on the vision and constant efforts of RJS positive movement over the last many years, was published and dedicated to the people. During 18.12.2023 and   19.12.2023, Shri Uday Manna Ji has had positive dialogues and presented the RJS PBH book to the following:-
Amrit Kaal Ka Sakaratmak Bharat Book was presented to Dr.Anil Sulabh ji by Uday Kumar Manna.
 (i) Dr. Anil Sulabh, Adhyaksh, Bihar Hindi Sahitya Sammelan, Patna. On 24.12.2024, at 3pm on the Jayanti of freedom fighter and litterateur, Shri Ramvriksh Benipuri, the RJS Series Azadi Ki Amrit Gatha essentially documented in RJS PBH book is slated to be discussed  in positive dialogue graced by the presence of Adhyaksh,  Bihar Hindi Sahitya Sammelan,Kadam Kuan Patna, Bihar 
(ii) Prof. Mohd. Faisal Abdullah, Director, Bihar State Archives Directorate, Patna. A vibrant dialogue took place with the Director and his staff.
(iii) Dr. Abhay Kumar, Prof.-in-Charge, Central Library, Patna University, Bihar . An inspiring dilogue covering several aspects of RJS positive movement was orgaised with the Professor and his staff.
(iv)Programme Head,  Akashvani and DD Bihar who appreciated the efforts of RJS PBH and its janbhagidari.
(v) Deptt. Of MSME, Development Office. They were appreciative of RJS positive efforts and concerns.
At Patna Junction of Railways, a vibrant dialogue of Shri Uday Manna Ji took place with 69 students  returning with their coach Samrat Sen from having won 76 medals in Inter-State Sports Competition at Agra. They look foward to making India proud in Khelo India games in Jan., 2024. 
Shri Ram Jag Singh & Shri Shailesh Kumar Singh.
An inspiring message from Shri Ramjag Singh, Rtd. SDO an inspiration of RJS Positive movement, and his friend, Shailesh Ji, Rtd. Superintendent engineer made RJSians. glad.
At Patna Junction too interaction took place with persons regarding millets in the context of  International Year of Millets.

Shri Uday Manna Ji is moving in the direction of villages to interact with rural compatriots. He will visit the place of astronomer Aryabhatt. 

Further journeys to to Barodara, Jamnagar, and Porbandar are coming over the horizon of vibrantly positive RJS PBH.

 श्री उदय मन्ना, संस्थापक, आरजेएस पीबीएच 17.12.2023-26.01.2024 के दौरान दिल्ली से बिहार तक साकारात्मक भारत-उदय यात्रा कर रहे हैं।  आध्यात्मिक और अन्य पहलुओं को समझने के लिए समय-समय पर की जाने वाली यात्राओं के दौरान अपने हमवतन लोगों के साथ बातचीत करना न केवल आरजेएस सकारात्मक आंदोलन के उद्देश्यों में से एक है, बल्कि देश की समग्र प्रगति के लिए सकारात्मक सोच को व्यापक रूप से विकसित करने का प्रयास करना भी है।  6.08.2023 को आरजेएस पीबीएच के लॉन्च के साथ ही, पिछले कई वर्षों में आरजेएस सकारात्मक आंदोलन के दृष्टिकोण और निरंतर प्रयासों पर प्रकाश डालने वाली पुस्तक अमृतकाल का साकारात्मक भारत भाग 1 प्रकाशित की गई और लोगों को समर्पित की गई।  18.12.2023 और 19.12.2023 के दौरान श्री उदय मन्ना जी ने सकारात्मक संवाद किये और निम्नलिखित को आरजेएस पीबीएच पुस्तक भेंट की:-

  (i) श्री अनिल सुलभ, अध्यक्ष, बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन, पटना।  24.12.2024 को, स्वतंत्रता सेनानी और साहित्यकार, श्री रामवृक्ष बेनीपुरी की जयंती पर, आरजेएस पीबीएच पुस्तक में  सारत: प्रलेखित आरजेएस श्रृंखला आजादी की अमृत गाथा पर बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष की उपस्थिति में सकारात्मक संवाद में चर्चा की जाएगी।  .

 (ii) प्रो. मोहम्मद.  फैसल अब्दुल्ला, निदेशक, बिहार राज्य अभिलेखागार निदेशालय, पटना।  निदेशक एवं उनके स्टाफ के साथ जीवंत संवाद हुआ।

 (iii) डॉ. अभय कुमार, प्रभारी प्रोफेसर, केंद्रीय पुस्तकालय, पटना विश्वविद्यालय, बिहार   और उनके स्टाफ के साथ आरजेएस के सकारात्मक आंदोलन के कई पहलुओं पर केन्द्रित करते हुए एक प्रेरक संवाद का आयोजन किया गया।

 (iv)कार्यक्रम प्रमुख, आकाशवाणी और डीडी बिहार जिन्होंने आरजेएस पीबीएच की जनभागीदारी के प्रयासों की सराहना की।

 (v) एमएसएमई विभाग  के  विकास कार्यालय के डायरेक्टर ने आरजेएस के सकारात्मक प्रयासों और चिंताओं की सराहना की।

 रेलवे के पटना जंक्शन पर आगरा में अंतरराज्यीय खेल प्रतियोगिता में 76 पदक जीतकर अपने कोच सम्राट सेन के साथ लौट रहे 69 छात्रों के साथ श्री उदय मन्ना जी का जीवंत संवाद हुआ।  वे जनवरी, 2024 में खेलो इंडिया खेलों में भारत को गौरवान्वित करने की आशा रखते हैं।

 आरजेएस आंदोलन के प्रेरणास्रोत श्री रामजग सिंह और उनके मित्र शैलेन्द्र जी का प्रेरक संदेश, आरजेसियंस ने मनाेयाेग से सुना एवं प्रसन्न हुए।

 पटना जंक्शन पर भी अंतरराष्ट्रीय मिल्लेट्स  वर्ष के संदर्भ में बाजरा व श्रीअन्न  को लेकर लोगों से बातचीत हुई.

 श्री उदय मन्ना जी ग्रामीण देशवासियों से संवाद करने के लिए गांवों की ओर बढ़ रहे हैं।  वे पटना से मसाैढ़ी खगोलशास्त्री आर्यभट्ट की नगरी तरेगना भी जाएंगे.

 बड़ौदरा, जामनगर और पोरबंदर की आगे की यात्राएं फरवरी, 2024 में की जायेंगी़

 

8368626368

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।