व्यापार मेला में बिहार दिवस समारोह का हुआ आयोजन



*व्यापार मेला में बिहार दिवस समारोह का हुआ आयोजन*
*बिहार में निवेश के लिए निवेशकों को भारत में बेहतरीन अवसर एवं पैकेज प्रदान कर रहा है बिहार सरकार - कुंदन कुमार, स्थानिक आयुक्त, बिहार सरकार, नई दिल्ली* 
*अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के पार्टनर स्टेट बिहार पवेलियन में  बिहार के नायाब हेंडलुम एवं हेंडीक्राफ्ट , जीविका दीदी का स्टॉल एवं  बिहार खादी उत्पादों  का हो रहा है प्रदर्शन-सह बिक्री*

*बिहार पवेलियन में इस बार मेले के थीम " एक भारत श्रेष्ठ भारत" में महिलाओं के योगदान को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया है* 

नई दिल्ली,  23 नवम्बर 2025 : (आरजेएस पीबीएस -आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया)
 दिल्ली के भारत मंडपम (प्रगति मैदान) में 14 से 27 नवम्बर  2025 तक चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में आज दिनांक 23 नवंबर 2025  को बिहार दिवस समारोह का आयोजन किया गया l इस अवसर पर बिहार सरकार के उद्योग विभाग एवं बिहार सूचना केंद्र, दिल्ली द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया l वहीं बिहार दिवस समारोह के अवसर पर भारत मंडपम के एमपीथिएटर 1 में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिहार से आए लोक कलाकारों ने अपनी गीत संगीत एवं मनमोहक नृत्य से लोगों का मन मोह लिया l सांस्कृतिक कार्यक्रम से पहले आयोजित प्रेस वार्ता को दिल्ली में बिहार सरकार के स्थानिक आयुक्त एवं बिहार सरकार के इनवेस्टमेंट कमिश्नर व बिआडा ( बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट ऑथोरिटी) के एम डी श्री कुंदन कुमार ( आई ए एस)  एवं उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव श्री अनिल कुमार ने संबोधित किया l  प्रेस वार्ता का संचालन बिहार सूचना केंद्र, दिल्ली ने की I इस अवसर पर बिहार पवेलियन के निदेशक संजय कुमार सिंह सहित उद्योग विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद थे l 
ट्रेड फेयर की आयोजक संस्था आईटीपीओ के उपमहाप्रबंधक श्री विवेकानंद विवेक बिहार राज्य दिवस समारोह का एम्फीथियेटर में उद्घाटन करते हुए 
श्री कुंदन कुमार ने कहा कि 44वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में बिहार पवेलियन को इस बार के IITF 2025 के थीम: “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के अनुरूप सजाते हुए इनमें बिहार के योगदान को दर्शाया गया है l बिहार पवेलियन  को बिहार के लोक कलाकारों ने अपने हाथों से बिहार के लोक कलाओं से बेहतरीन रूप से सजाया है जो बिहार पवेलियन को खास बनाया है एवं लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है l इस वर्ष बिहार मंडप के मुख्य द्वार को  सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में निर्माण हो रहा सीतामाता का मंदिर (प्रस्तावित ) का प्रारूप बनाया गया है  एवं मुख्य द्वार के बगल में पावापुरी मंदिर के प्रारूप का निर्माण किया गया है वहीं दीवारों पर  राजगीर का विश्व शांति स्तूप, पटना मेट्रो एवं अन्य द्वार को महाबोधि मंदिर का प्रारूप दिया गया है l बिहार मंडप के सेन्ट्रल हॉल में बना बिहार संग्रहालय लोगों को आकर्षित  कर  रहा है l

श्री कुंदन कुमार ने व्यापार मेले से लोगों को बिहार में निवेश करने का आह्वाहन करते हुए कहा कि बिहार सरकार की नई उद्योगिक निवेश पॉलिसी 2025 भारत का  श्रेष्ठतम निवेश पॉलिसी है, इसलिए सभी को आह्वाहन कर रहा हूं कि बिहार में निवेश करें एवं मिलने वाले बेहतरीन पैकेज का लाभ उठाएं l 
इसके अलावा निवेशकों को  जीएसटी एवं अन्य चीजों पर भी भारत में सबसे आकर्षक छूट प्रदान किया जा रही है l  उन्होंने कहा कि जल्द ही बिहार उद्योग एवं शहरी विकास में भी अग्रणी राज्य बनेगा I 
बिहार राज्य दिवस समारोह, एम्फीथियेटर,IITF2025

 बिहार पवेलियन के बारे में जानकारी देते हुए श्री कुंदन कुमार ने कहा कि बिहार पवेलियन में  हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, बिहार खादी बोर्ड, जीविका, बिहार सरकार के बीएडा एवं पर्यटन विभाग के 65 स्टॉल है, जिनमें  5 जीविका दीदी, 5  बिहार खादी बोर्ड ,3 बिहार सरकार के पर्यटन विभाग दो बीएडा, दो आम्रपाली इंपोरियम, सुधा, बिहार के सुप्रसिद्ध कतरनी , स्वर्ण मंसूरी एवं सोनम चावल, प्रमोद मल्टीफूड्स सहित बिहार के नायाब हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट उत्पादों के स्टॉल है l वहीं पवेलियन के केंद्रीय कक्ष में बिहार संग्रहालय के प्रदर्शनी एवं केंद्रीय हॉल में लोक कलाकारों द्वारा गायन भी लोगों को आकर्षित कर रहा है l इसके अलावा मेले के राज्य फूड कोर्ट में जीविका दीदी द्वारा संचालित दीदी की रसोई में बिहार के पारंपरिक व्यंजन भी लोगों को लुभा रहा है l उन्होंने कहा कि बिहार पवेलियन में इस बार मेले के थीम के तहत एक भारत श्रेष्ठ भारत में महिलाओं के योगदान को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया है I पार्टनर स्टेट बिहार का बिहार मंडप को बिहार सरकार के उद्योग विभाग के उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान इस बार आई.टी.पी.ओ. द्वारा इस वर्ष मेले की थीम एक भारत श्रेष्ठ भारत के अनुरूप नायाब रूप दिया गया है । 
बिहार राज्य दिवस समारोह, एम्फीथियेटर,IITF2025

RJS PBH - RJS POSITIVE MEDIA 
8368626368.
rjspositivemedia@gmail.com
---------------------------------------------

Comments

Popular posts from this blog

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia

Population Growth for Sustainable Future was organised by RJS PBH on 7th July2024.