निगम पार्षद सुमन गुप्ता के जन सेवा केन्द्र कार्यालय का उद्घाटन।

निगम पार्षद सुमन गुप्ता के जन सेवा केन्द्र कार्यालय का उद्घाटन। ---  (rjspositivemedia@gmail.com)
नई दिल्ली। (rjspositivemedia@gmail.com)चांदनी चौक वार्ड से नवनियुक्त निगम पार्षद सुमन कुमार गुप्ता ने लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए चांदनी चौक मैट्रो स्टेशन के ऊपर कच्चा बाग स्थित बडी पंचायत वैश्य बीसे सभा द्वारा संचालित डा. युद्धवीर सिंह पार्क में जन सेवा केन्द्र कार्यालय का शुभारंभ किया।इस अवसर पर चांदनी चौक सांसद प्रवीण खंडेलवाल, दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति की अध्यक्षा श्रीमती सत्या शर्मा सहित चांदनी चौक मंडल के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे। सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा,कि नवनियुक्त निगम पार्षद सुमन गुप्ता को निगम के कार्यो का खासा अनुभव है,साथ ही वे यहां के स्थानीय नागरिक भी है, इसलिए वो यहां की प्रत्येक समस्या से वाकिफ हैं।
श्री खंडेलवाल ने पू्र्व पार्षद पर आरोप लगाया,कि पिता-पुत्र की जोड़ी ने क्षेत्र को केवल अपनी निजी कमाई का साधन माना, जिसके चलते स्थानीय जनता ने पुनः भाजपा में विश्वास जताया, उन्होंने कहा,कि सुमन गुप्ता के सानिध्य में क्षेत्र की समस्याओं का निवारण अतिशीघ्र किया जाएगा।स्थायी समिति की अध्यक्षा श्रीमती सत्या शर्मा ने कहा,कि निगम चांदनी चौक के विकास के लिए दृढ संकल्प है,और सुमन गुप्ता जी द्वारा क्षेत्र के विकास कार्यों को निगम में प्रमुखता दी जाएगी।नव नियुक्त निगम पार्षद सुमन गुप्ता ने कहा, कि क्षेत्र की जनता और हमारे कार्यकर्ताओं ने जिस मेहनत और लगन के साथ भाजपा को क्षेत्र में विजयी बनाया है, उसके लिए हम सब को मिलकर चांदनी चौक वार्ड की समस्याओं का समाधान करना है। कार्यक्रम में चांदनी चौक भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद गर्ग, चांदनी चौक मंडल भाजपा के रोहित शर्मा, पीयूष भारद्वाज, नितिन शर्मा सहित भारी संख्या में स्थानीय नागरिक भी मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

आरजेएस के बोधि दिवस जागरण सप्ताह उद्घाटन में सामाजिक न्याय हेतु बुद्ध का वैज्ञानिक मार्ग उजागर

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।