गांधीप्रेन्योर्स 2.0” जैसे कार्यक्रम युवा उधमियों के लिये बेहतर प्लेटफार्म साबित होगा- नित्या पाठक

गांधीप्रेन्योर्स 2.0” जैसे कार्यक्रम युवा उधमियों के लिये बेहतर प्लेटफार्म साबित होगा- नित्या पाठक 
गांधीप्रेन्योर्स 1.0” कार्यक्रमबीके विजेताओ को 
आईआईटी कानपुर, बिहार सरकार ने लाखो के सीड फण्ड दिये है- आवर मिट्टी फॉउंडेशन
नई दिल्ली, युवाओं में गांधीवादी मूल्यों, उद्यमिता, संस्कृति और सामाजिक उत्तरदायित्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आवर मिट्टी फाउंडेशन ने सत्याग्रह मंडप राजघाट में विवेकानंद जयंती यानी राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर “गांधीप्रेन्योर्स 2.0” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े अनेक प्रतिष्ठित अतिथि एवं विशेषज्ञ शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति  के उपाध्यक्ष श्री विजय गोयल शामिल हुए। 
श्री गोयल ने युवा दिवस के अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी के विचारों और मूल्यों पर आधरित मिट्टी फाउंडेशन का यह कार्यक्रम वाकई में वर्तमान समय में युवाओं के लिये बेहतरीन अवसर दे रहा है बल्कि युवाओं को गांधी जी के द्वारा दिये गए स्वदेशी, स्वालंबन जैसे मूलमन्त्र को चरितार्थ भी कर रहा है। विशिष्ट अतिथि के तौर पर सुलभ इंटरनेशनल की कार्यकारी संयोजक सुश्री नित्या पाठक ने युवाओ को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी ने युवा शक्ति को अपने पैर पर खड़े होने के अनेक मंत्र दिए है। उन महान व्यक्ति  के विचारों को आत्मसात करते हुए सुलभ इंटरनेशनल ने सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए है और निरन्तर इस दिशा में अग्रसर है। 
सुश्री पाठक ने कहा कि आवर मिट्टी फॉउंडेशन द्वारा किया गया कार्यक्रम युवाओं के लिये एक दिन मील का पत्थर साबित होगा। 
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर  इडियन आयल के डीजीएम श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रगति इलेक्ट्रो कॉम के एमडी श्री विरेंद्र कुमार, शामिल हुए। 
 जज और पैनलिस्ट के तौर पर श्री विनय जैसवाल, श्री वरुण कल्याणी, श्री प्रशांत कुमार, श्री विवेक पाठक, सुश्री वृंदा दुबे, श्री प्रशांत के. दास, डॉ. ऋचा सूद, श्री अंशुल गर्ग, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. अमित कुमार, डॉ. रेनू घोष, प्रो. (डॉ.) मनोज कुमार सिन्हा, श्री आदित्य कुमार एम., श्री मधुमोहन एम., श्री गुरसौरभ सिंह,  दिल्ली सरकार के पूर्व सचिव श्री ओ. पी. मिश्रा, श्री राकेश कुमार सिन्हा एवं प्रो. अमित भारद्वाज सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम में अपने विचार रखें और विभिन्न विश्वविद्यालय से आए छात्रों का हौसला बढ़ाया। साथ इस कार्यक्रम में जिन छात्रों को प्रथम, द्वितीय और पुरस्कार दिए उनके नाम नमन गुप्ता – बटर सस्टेनेबल पेपर्स, प्रणव सतीशासन – इकोबास्केट और सौम्य श्वेतांशु – द पेपरबैक है।
आवर मिट्टी फाउंडेशन के चेयरमैन प्रमोद कुमार सुमन ने  गांधीप्रेन्योर्स 2.0 की अहमियत को बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने, नैतिक मूल्यों को अपनाने और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित करेगा। फाउंडेशन के प्रेसिडेंट चंदन कुमार ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञ ने जो विचार-विमर्श, अनुभव साझा किए इससे निश्चित तौर पर  युवाओं को प्रेरणा और नई दिशा मिलेगी । संस्था के जनरल सेक्रेटरी रवि वर्मा, सीएसआर हेड संगीता भगत, फॉउंडेशन के स्कूल ऑफ आंत्रप्रेन्योर के हेड लोकेश माहेश्वरी, सलाहकार संतोष पटेल, कल्चर प्रोग्राम लीड कीर्ति  सिंह, कार्यक्रम समन्यव के हेड मनीष सिन्हा,  डिजिटल हेड अनामिका अग्रवाल, एडवाइजर मनीष कुमार ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए एक स्वर में कहा ही ये युवाओं के लिये केवल एक मंच नहीं है बल्कि उनके सपनों को पूरा करने में हमारी संस्था न केवल विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से इनको आर्थिक  सहायता के लिए कृत संकल्प है। गांधीप्रेन्योर्स 1.0” कार्यक्रम जो छात्र विजेता बने उसको मिट्टी फाउंडेशन की तरफ से आर्थिक सहायता तो दी ही गयी इसके अलावा उन तीन विजेता और प्रतिभगियों को आई आई टी कानपुर, बिहार सरकार के द्वारा उन्हें लाखों रुपए की सीड फण्ड भी प्राप्त हुए है। हमे उम्मीद है इस बार के विजेताओं को सरकार और संस्थाओं द्वारा सहायता अवश्य मिलेगी।
RJS PBH -
RJS POSITIVE MEDIA 
8368626368

Comments

Popular posts from this blog

आरजेएस के बोधि दिवस जागरण सप्ताह उद्घाटन में सामाजिक न्याय हेतु बुद्ध का वैज्ञानिक मार्ग उजागर

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia

Population Growth for Sustainable Future was organised by RJS PBH on 7th July2024.