दिल्ली स्थित मधु विहार में 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ मनाया गया।
- Get link
- X
- Other Apps
दिल्ली स्थित मधु विहार में 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ मनाया गया।
नई दिल्ली। द्वारका सेक्टर-3 स्थित मधु विहार के सोलंकी मार्केट (बस स्टैंड के निकट) में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह अत्यंत हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ आयोजित किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के तत्वावधान में संपन्न हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि एवं आयोजक श्री रणबीर सिंह सोलंकी, चेयरमैन—फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात उपस्थित नागरिकों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया, जिससे संपूर्ण वातावरण देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस के महत्व एवं उसकी प्रासंगिकता पर अपने विचार साझा किए। फेडरेशन के महासचिव एडवोकेट राकेश कुमार ने युवाओं से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग, बलिदान एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
आरडब्ल्यूए के सलाहकार एडवोकेट प्रेम प्रभाकर ने गणतंत्र दिवस के संवैधानिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिवस हमारे लोकतंत्र की मजबूती एवं देश की एकता-अखंडता को बनाए रखने का प्रतीक है।
कार्यक्रम के आयोजक श्री रणबीर सोलंकी ने अपने संबोधन में कहा कि देश की आज़ादी में सभी धर्मों एवं समुदायों का समान योगदान रहा है, इसलिए हम सभी का दायित्व है कि एकजुट होकर राष्ट्रहित की रक्षा करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि देश के हितों के विरुद्ध कार्य करने वाला कोई भी व्यक्ति, चाहे वह किसी भी समुदाय से हो, राष्ट्रविरोधी माना जाएगा। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए मधु विहार द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रहित में योगदान देने का संकल्प लिया गया।
समारोह में मधु विहार सोलंकी मार्केट के प्रधान श्री हरिश्चंद्र राय, राजापुरी के प्रधान श्री सतीश जैन तथा श्री ब्रजेश सोमवंशी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में श्री प्रेम मलिक, श्री दिनेश कुमार, श्री राम अवतार शर्मा, श्री अरुण ठाकुर, श्री सुरेश गुप्ता, श्री अशोक अग्रवाल, श्री प्रमोद गोयल सहित अनेक सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment