आकाशवाणी दिल्ली के लोकप्रिय ब्रॉडकास्टर और आरजेएस पॉजिटिव मीडिया के संस्थापक उदय कुमार मन्ना को जन्मदिन की हार्दिक बधाई 🎉🎊
आकाशवाणी दिल्ली के लोकप्रिय ब्रॉडकास्टर और आरजेएस पॉजिटिव मीडिया के संस्थापक उदय कुमार मन्ना को जन्मदिन की हार्दिक बधाई 🎉🎊
====================================
आकाशवाणी दिल्ली के लोकप्रिय ब्रॉडकास्टर और आरजेएस पॉजिटिव मीडिया के संस्थापक श्री उदय कुमार मन्ना जी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं।
14 अगस्त 2021 से भारत सरकार के आजादी का अमृत महोत्सव में जनभागीदारी का विस्तार करते हुए अमृत काल का सकारात्मक भारत -उदय के श्रृंखलाबद्ध 516 वां कार्यक्रम आयोजित करने के पश्चात इस वर्ष वैश्विक सकारात्मक आंदोलन के जनक श्री उदय कुमार मन्ना जी अपने जन्मदिन से सकारात्मक भारत - उदय संकल्प क्रांति वर्ष 2026 का आगाज़ करेंगे।
1992-93 से आकाशवाणी, दिल्ली के ब्राॅडकास्टर और आरजेएस पीबीएच -आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया के संस्थापक उदय कुमार मन्ना ने अपने 60वें जन्मदिन पर माता-पिता (श्री राम जग सिंह जी व श्रीमती जनक दुलारी देवी जी) के सानिध्य और आशीर्वाद के साथ 17 जनवरी 2026 को इस 17- सूत्रीय सकारात्मक संकल्प की घोषणा की।
♦17 जनवरी 17 सूत्री कार्यक्रम (संकल्प सूची):
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
👉सकारात्मक आंदोलन को 24×7 की गति से बढ़ाते जाना।
👉"द रियल सक्सेस स्टोरी शो" में प्रेरक व्यक्तित्वों की इंट्री
👉"पब्लिक काॅर्नर" पब्लिक ब्राॅडकास्ट ऑन ह्वील्स
👉पैट्रन TIFA26 और TIFA26 पाॅजिटिव आर्मी इस आंदोलन-लाइन मजबूत स्तंभ बनेंगे (TIFA: Team Independence Day Function August 2026)
👉सह-आयोजकों के द्वारा ऑनलाइन, ऑफलाइन कार्यक्रम, VVIPs मीटिंग्स, बैठकों और यात्राओं की धूम मचाने वाली विविध गतिविधियों से सकारात्मक संसार का निर्माण
👉प्रवासी भारतीय और राज्यों के प्रवासियों व उनके परिजनों के साथ समन्वय स्थापित करना
👉टीफा26 के साथ टेली कांफ्रेंसिंग
👉फिजिकल/वर्चुअल वर्कशॉप
👉द्विभाषी अर्द्ध वार्षिक पुस्तक (ग्रन्थ)
👉मंथली न्यूज लेटर का प्रकाशन
👉विभिन्न विषयों पर कार्यक्रम/वेबिनार का नियमित आयोजन
👉प्रवासी भारतीयों के टीम का गठन
👉टीफा26 की बैठकों में स्नेह मिलन का कार्यक्रम
👉विभिन्न राज्यों की सकारात्मक यात्रा और बैठकें
👉सकारात्मक संसार के लिए सकारात्मक कारवां विडियो संदेश
👉संसद, विधानसभा में सकारात्मक संवाद पर ध्यान दिलाना
👉टीफा26 के पारिवारिक आयोजनों में सकारात्मक संदेश के लिए प्रेरित करना।
♦ लांच विवरण
°°°°°°°°°°°°°°°°°
यह संकल्प 23 जनवरी 2026 को ब्रह्मा कुमारी आश्रम (नई दिल्ली) में आयोजित 'इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ पाॅजिटिविटी' और 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में लांच किया गया। इस अवसर पर अर्द्ध-वार्षिक पुस्तक 'ग्रन्थ 06' का लोकार्पण भी संपन्न होगा।
बहरहाल, आज जन्मदिन के अवसर पर हमारी ओर से तथा हमारे अहिंसा रेडियो श्रोता संघ रायपुर छत्तीसगढ़ के सभी सदस्यों की ओर से हार्दिक बधाई एवं बहुत शुभकामनाएं 💐🎂
Comments
Post a Comment