तीन राज्यों में आरजेएस सकारात्मक भारतकी तीन दिन में चार बैठकों की तैयारी पूर्ण.तीन राज्यों में
तीन राज्यों में आरजेएस सकारात्मक भारत
की तीन दिन में चार बैठकों की तैयारी पूर्ण.
तीन राज्यों में.
चार महापुरुषों के नाम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान2021 होगा घोषित
चार महापुरुषों के नाम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान2021 होगा घोषित
चार महापुरुषों के नाम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान2021 होगा घोषित
नई दिल्ली। सकारात्मक भारत जन-आंदोलन से जुड़े आरजेएस-टीजेएपीएस केबीएसके के परिजन साल भर बाद एक बार फिर मंजिल की ओर बढ़ते जा रहे हैं।
12 ,16 और 28 फरवरी तथा 6-7,11और 15 मार्च की सकारात्मक बैठकों के बाद दिल्ली बिहार और झारखंड में एक साथ तीन दिन में चार बैठकों की तैयारी पूरी हो गई है।
राम जानकी संस्थान-आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि दिल्ली में दीप माथुर ,बिहार में सत्येंद्र सिंह और राकेश कुमार तिवारी तथा झारखंड में पुष्कर बाला इन बैठकों के सह-आयोजक हैं।
21 मार्च की सुबह बिहार के भोजपुर जिला अंतर्गत बराप गांव में सत्येंद्र सिंह की 142वीं आरजेएस बैठक में बिहार स्थापना दिवस पर उनके ज्येष्ठ पुत्र स्वर्गीय कुणाल दीप सिंह पत्रकार की स्मृति में प्रथम स्वाधीनता संग्राम के महानायक वीर कुंवर सिंह के नाम दिल्ली का आरजेएस का राष्ट्रीय सम्मान घोषित किया जाएगा।
वही 22 मार्च को 144 बैठक के सहआयोजक पत्रकार राकेश कुमार तिवारी की बैठक में पत्रकार अमरेंद्र कुमार मिश्र के माता पिता की स्मृति में पंडित रामदहिन मिश्र के नाम राष्ट्रीय सम्मान घोषित होगा और भोजपुर गौरव पर चर्चा होगी। झारखंड के जमशेदपुर में शिक्षाविद् पुष्कर बाला की 143 वीं बैठक में उनके माता पिता की स्मृति में साहित्यकार महादेवी वर्मा के नाम का आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान घोषित होगा और हमारा स्वाभिमान :सकारात्मक साहित्य पर चर्चा होगी । 23 मार्च शहीद दिवस पर दिल्ली की 145वीं बैठक के सहआयोजक और दिल्ली नगर निगम के पूर्व निदेशक दीप माथुर की धर्मपत्नी की स्मृति में स्वामी विवेकानंद के नाम का राष्ट्रीय सम्मान घोषित होगा और आजादी की 75 वीं वर्षगांठ की शुरुआत राष्ट्र प्रथम का आगाज -भारत एक परिवार से होगी।इस तरह सकारात्मक भारत जन आंदोलन के अंतर्गत अपने परिजनों की स्मृति में महापुरुषों के नाम का अवार्ड घोषित कर नई पीढ़ी को जागरूक किया जा रहा है ,ताकि वह अपने परिवार और राष्ट्र से जुड़ें। इन बैठकों में सकारात्मक विषयों पर मुख्य वक्ता और अतिथि वक्ता प्रतिभागियों को सारगर्भित जानकारी और सूचनाएं साझा करते हैं। इन बैठकों का फेसबुक लाइव पर सीधा प्रसारण होता है। इसके साथ-साथ आरजेएस वाणी और आरजेएस पॉजिटिव मीडिया की गुरुवार, शनिवार और रविवार की फेसबुक लाइव में सायं 8:00 बजे आरजेएस फैमिली और फेसबुक फ्रेंड्स के साथ समीक्षा की जाती है।
उदय मन्ना
9811705015,
rjspositivemedia@gmail.com
Comments
Post a Comment