शहीद दिवस पर इंद्रप्रस्थ शिक्षा एवं खेल विकास संगठन तथा त्रिवेणी सेवा मिशन के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी दिल्ली में राष्ट्र मंदिर विश्व रामायण आश्रम, नांगली पुना ,दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में देश की जानी-मानी हस्तियों को राष्ट्रीय एकता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह शहीद- ए -आजम भगत सिंह ,सुखदेव ,राजगुरु की पुण्य स्मृति में रखा गया था । #rjspositivemedia



शहीद दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में देश की जानी मानी हस्तियां राष्ट्रीय एकता पुरस्कार से सम्मानित हुईं।
इंद्रप्रस्थ शिक्षा एवं खेल विकास संगठन तथा त्रिवेणी सेवा मिशन के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी दिल्ली में राष्ट्र मंदिर विश्व रामायण आश्रम, नांगली पुना ,दिल्ली  में देश की जानी-मानी हस्तियों को राष्ट्रीय एकता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह शहीद- ए -आजम भगत सिंह ,सुखदेव ,राजगुरु की पुण्य स्मृति में रखा गया था ।
इंद्रप्रस्थ शिक्षा एवं खेल विकास संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र मलिक ने बताया की इस अवसर पर मुख्य रूप से अयोध्या के लक्ष्मण किलाधिश महंत श्री मैथिली रमण शरण जी महाराज,त्रिवेणी सेवा मिशन के संस्थापक एवं भारत के प्रतिष्ठित कथावाचक श्री अजय भाई जी, 
श्री रामलोक मंदिर, सोलन, हिमाचल प्रदेश के महंत डॉ भरत झा, शिक्षाविद डॉ वी. पी टंडन, कार्यक्रम के संयोजक सरदार गुरमीत सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
अजय भाई जी ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से लोगों का उत्साह और मनोबल बढ़ता है ।
संस्था के संरक्षक डॉ वी. पी टंडन ने बताया कि कोरोना योद्धाओं को हमारी संस्था ने समय-समय पर सम्मानित किया है ,उन्होंने कहा अभी हाल ही में अयोध्या में  श्री मैथिली रमण शरण जी महाराज की अध्यक्षता में अयोध्या के संत महात्माओं और कोरोना योद्धाओं को श्री राम रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया ।
संस्था की महिला विंग की अध्यक्ष कल्पना झा ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य रूप से इंडियन ऑब्जर्वर के मुख्य संपादक एवं ऑल इंडिया न्यूज़ पेपर फेडरेशन के अध्यक्ष सरदार गुरिंदर सिंह, समाजसेवी सरदार गुरमीत सिंह ,शिक्षाविद डी आर खत्री, पी एस राणा,  एसीपी अतर सिंह,एसीपी पंकज सूद,कोमल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के सचिव करमवीर खत्री ,
भाजपा नेत्री निर्मला चहल,संजय राणा,आदित्य राणा,पंडित सूर्य प्रकाश शरण कमलजीत वर्मा ,स्वाति वर्मा , 
इंस्पेक्टर जोगिंदर ,इंस्पेक्टर संजय गड़े, इंस्पेक्टर  राजीव रंजन, सुरेंद्र सिन्हा, नीलू सिन्हा, प्रकाश नेगी, चंदन कुमार ,ईश्वर मलिक ,अंकित मलिक, बृज मोहन त्यागी ,कुलभूषण सिंघल ,राम सजीवन पटेल, नीरज कांत सचदेवा, जितेंद्र त्यागी, डॉ सुषमा मलिक, हर्षिता गोयल ,अजय पांडे, खुशबू भगत , वन्या अरोड़ा,अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रमेश मलिक,अनिल मान,हेमंत अग्रवाल,डॉ.जयकिशन,दिनेश जैन,रचना मेदिरत्ता आदि को राष्ट्रीय एकता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
डॉ.भरत झा से सभी सम्मानित हस्तियों को अपनी शुभकामनाएं दीं।
RJS POSITIVE MEDIA REPORT
9811705015.
rjspositivemedia@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.