मदरलैंड वॉइस के संपादक और प्रबंध संपादक को एक्सीलेंट इंडियन अवार्ड,. #rjspositivemedia
नई दिल्ली, 25 मार्च ।, दिल्ली, हिंदी पत्रिका मायापुरी व लोटपोट परिवार की तरफ से आज हिंदी दैनिक मदरलैंड वॉइस के प्रबंध संपादक नरेंद्र भंडारी तथा संपादक श्री संजय कुमार उपाध्याय को एक्सीलेंस इंडियन अवार्ड से सम्मानित किया गया। ये सम्मान जनपथ स्थित ली मेरीडियन होटल में उत्तम नगर विधायक नरेश बालियान, वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र भंडारी, वरिष्ठ पत्रकार पी के बजाज ने दिया।
इस अवसर पर आज एक्सीलेंस इंडियन अवार्ड में उत्तम नगर के एमएलए नरेश बाल्यान को दिल्ली के बेस्ट एमएलए के अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया। नरेश बाल्यान के द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्य में इन्होंने अपने क्षेत्र में क्षेत्रवासियों की सबसे ज्यादा सहायता की है। उत्तम नगर के एमएलए नरेश बाल्यान जी ने अपने क्षेत्र वासियों के सुख दुख में हमेशा साथ दिया है। अमित साहनी (सीनियर एडवोकेट), पी.के बजाज (सीनियर पत्रकार) ,नरेंद्र भंडारी (सीनियर पत्रकार )तीनों लोगों ने नरेश बालियान जी को बेस्ट एमएलए के अवार्ड से सम्मानित किया। इस मौके पर कई डॉक्टर और पत्रकारों को भी अवार्ड मिला।
RJS POSITIVE MEDIA
9811705015
rjspositivemedia@gmail.com
Comments
Post a Comment