भारतीय नव वर्ष पर कोविड-19 पर चर्चा और जलियांवाला बाग के शहीदों व डा.अंबेडकर को आरजेएस राष्ट्रीय वेबीनार में श्रद्धांजलि

भारतीय नव वर्ष पर कोविड-19 पर चर्चा और जलियांवाला बाग के शहीदों व डा.अंबेडकर को आरजेएस राष्ट्रीय वेबीनार में श्रद्धांजलि नई दिल्ली। राष्ट्र प्रथम भारत एक परिवार को लेकर राम जानकी संस्थान आरजेएस ने भारतीय नव वर्ष 13 अप्रैल के अवसर पर डा.अंबेडकर के साथ-साथ जलियांवाला बाग नरसंहार में मृत नागरिकों को श्रद्धांजलि देकर कोविड 19 में कैसे हो सतत् विकास ? पर आरजेएस राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया। आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि 151वीं आरजेएस सकारात्मक वर्चुअल बैठक के सहआयोजक टीजेएपीएस केबीएसके पश्चिम बंगाल के सचिव सोमेन कोले थे । आरजेएस ऑब्जर्वर पूर्व निदेशक एमसीडी दीप चंद्र माथुर ने अतिथियों और बैठकों के सह-आयोजकों का स्वागत करते हुए कहा कि आरजेएस फैमिली से जुड़े सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का बड़ा सहयोग रहता है। आरजेएस सकारात्मक भारत आंदोलन समय की मांग है। उन्होंने कहा कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में श्रृंखलाबद्ध सकारात्मक बैठकें जारी हैं। वर्चुअल बैठक के मुख्य अतिथि आध्यात्मिक गुरु सुरजीत सिंह दीदेवार ने कहा कि सरकार ...