केन्द्र शासित प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के युवा जनरल सेक्रेटरी कोरोना से काल के ग्रास बने, पिछले महीने मां को भी खोया.... #rjspositivemedia

केन्द्र शासित प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के युवा जनरल सेक्रेटरी कोरोना से काल के ग्रास बने, पिछले महीने मां को भी खोया....
नई दिल्ली। केन्द्र शासित क्रिकेट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी श्री पी.प्रमोद का कोरोना महामारी के संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई। 38 वर्षीय श्री प्रमोद की फरवरी 2021 में शादी हुई थी। सभी केन्द्र शासित प्रदेशों में सरकारी वर्गों में शामिल अधिकारियों को क्रिकेट प्रतियोगिता से जोड़ने और उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराने में श्री प्रमोद का बहुत बड़ा हाथ था। दुर्भाग्य ये रहा,कि पिछले महीने ही अपनी मां की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद वे दिन रात उनकी सेवा में लगे रहे, लेकिन अपनी मां को बचा नही सके,और खुद भी कोरोना की चपेट में आ गए, लेकिन आज उन्होंने भी दम तोड़ दिया।तीन महीने पहले ही शादी हुई उनकी धर्मपत्नी इस समय सदमे में हैं। क्योंकि उन्होंने अल्प समय में अपने ससुराल में पहले अपनी सासु मां और अब अपने पति को कोविड संक्रमण के चलते खो दिया। 
स्व. पी.प्रमोद की लोकप्रियता और उनके समर्पण को आज भी याद कर रहे हैं-बाबर खान।

आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया
9811705015

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।