14 अगस्त 2021 RJS राष्ट्रीय वेबिनार में पाॅजिटिव स्पीकर बनाने के लिए आमंत्रण, अपना ऑडियो विडियो भेजें। हेल्पलाइन नंबर 9811705015,8368626368
खुशखबरी! खुशखबरी! पाॅजिटिव स्पीकर-स्वयं का स्वामी बनें अभियान के अंतर्गत ऑडियो/विडियो भेजने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 12 अगस्त 2021 कर दी गई है। आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान के महापुरुषों और अपने सकारात्मक कार्यों को राष्ट्रीय मानचित्र पर लाने का अवसर दिया जा रहा है।
शनिवार 14 अगस्त 2021 स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित वेबिनार में आरजेएस फैमिली के लिए राष्ट्रीय मंच तैयार है। सभी के लिए मौका है।
*आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान के* *भेंटकर्ता और अन्य सदस्य गण*
*आरजेएस का वर्चुअल राष्ट्रीय मंच*
*पर आने की करें तैयारी,उदय मन्ना 9811705015
प्रथम कार्य
घर के मेल मेंबर को
11 RJS Grp. में ऐड करें।
संभव हो तो एक बहन जी को अपने आरजेएस ग्रुप में ऐड करें। लिंक लगातार ग्रुप में भेजें जाते हैं
पहले ऑडियो भेजें।
1. अपना परिचय औरअपना सकारात्मक कार्य बताएं। इसके बाद आरजेएस के सकारात्मक भारत आंदोलन के बारे में अपना नजरिया बताएं। आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान का जिक्र करें। जो आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान के भेंटकर्ता हैं वो जिनकी स्मृति में अवार्ड घोषित किए हैं उनके बारे में भी बताएंगे।
2. ग्रुप में भेजी गई महापुरुषों की सूची में से अपनी पसंद के महापुरुष चुनें और उनके योगदान और उनसे क्या शिक्षा मिलती है बताएं।
3. 8 से 10 मिनट की रिकार्डिंग के बीच में घर के एक सदस्य से भी विषय से संबंधित1-2 मिनट सकारात्मक विचार ले लें।
नोट - रिकार्डिंग में A.C/पंखे या अवांछित आवाज ना आए।
ऑडियो स्क्रीनिंग के बाद आपको इसकी विडियो बनाने को कहा जाएगा। पसंद आने पर RJS POSITIVE MEDIA की टेक्निकल टीम इसे यूट्यूब पर अपलोड करेगी।
14 अगस्त 2021 के आरजेएस राष्ट्रीय वेबिनार का वर्चुअल मंच 4 मिनट के लिए प्रदान किया जाएगा। सहभागिता का वर्चुअल प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
*14 अगस्त,स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में RJS राष्ट्रीय
वेबिनार का मंच तैयार हो रहा है * ,--------------------
भारत के महापुरुष जिनके नाम पर आरजेएस का राष्ट्रीय सम्मान घोषित है ---8-10 मिनट की रिकार्डिंग में परिवार के सदस्य को भी शामिल करके या separate भेजें।-----अंतिम तिथि 12अगस्त 2021 है।
महात्मा गांधी
शहीद चंद्रशेखर आजाद ,
डॉ यशवंत सिंह परमार ,
नेताजी सुभाष चंद्र बोस ,
आचार्य चाणक्य ,
स्वामी केशवानंद ,
स्वामी विवेकानंद ,ै
गुरु नानक देव जी,
सर्वपल्ली राधाकृष्णन,
नानाजी देशमुख ,
लाल बहादुर शास्त्री ,
सरोजिनी नायडू ,
संत कबीर दास ,
धनवंतरी ,
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम,
मदर टेरेसा ,
श्रीमंत शंकरदेव,
राजेंद्र प्रसाद,
रामधारी सिंह दिनकर ,
अटल बिहारी वाजपेई ,
महात्मा ज्योतिबा फुले- सावित्रीबाई फुले ,
श्रीमद राजचंद्र,
लोकनायक जयप्रकाश नारायण,
ए. नागराज ,
संत रामकृष्ण परमहंस -मां यशोदा देवी ,
पेरियार ई वी रामास्वामी नायकर,
इंदिरा गांधी ,
कल्पना चावला ,
श्रीराम शर्मा स्वतंत्रता सेनानी,
सूर्य कवि लख्मीचंद,
डॉक्टर जगदीश चंद्र बोस
विद्यापति .
गणेश शंकर विद्यार्थी,
राजा राममोहन राय,
शहीद जाट मेहर सिंह
-------Notice----
*Team RJS is going to provide Virtual National Forum for you- स्वयं का स्वामी बनें*
first add a
male member in the
11 RJS Grp.
If possible, add a sister to your RJS group. Links are sent to the group continuously
Send audio first.
1. Introduce yourself and your positive work. After this tell your views about RJS's Positive India Movement. Mention the RJS National Award. Those who are the presenter (भेंटकर्ता) of the RJS National Award, they will also tell about them.
2. Choose the great men of your choice from the list of great men sent in the group and tell their contributions and what education they get.
3. In between the recording of 8 to 10 minutes, take 1-2 minutes of positive thoughts related to the subject from one member of the household.
Note - A.C/fan or unwanted sound should not come in the recording.
After the audio screening, you will be asked to make a video of it. If liked, the technical team of RJS POSITIVE MEDIA will upload it on YouTube.
The virtual platform of the RJS National Webinar on 14 August 2021 will be provided for 4 minutes. A virtual certificate of participation will also be provided.
--------Notice----
*List of Great Men of India on which you have to say few minutes*
*RJS National Webinar on 14th August, to commemorate the 74th anniversary of Independence Day.
The stage of the webinar is getting ready * ,-------------------
The great men of India in whose name the national honor of RJS is declared------ In the recording of 8-10 minutes, include the family member . Mention your positive work------
First send Audio.
Mahatma Gandhi
Martyr Chandrashekhar Azad,
Dr Yashwant Singh Parmar
Netaji Subhash Chandra Bose ,
Acharya Chanakya,
Swami Kesavananda,
Swami Vivekananda ,
Guru Nanak Dev ji,
Sarvepalli Radhakrishnan,
Nana ji Deshmukh ,
Lal Bahadur Shastri ,
Sarojini Naidu ,
Saint Kabir Das ,
Dhanwantri,
Dr APJ Abdul Kalam,
Mother Teresa ,
Srimanta Sankardev,
Rajendra Prasad,
Ramdhari Singh Dinkar ,
Atal Bihari Vajpayee,
Mahatma Jyotiba Phule - Savitribai Phule
Mr. Rajchandra,
Lok Nayak Jayaprakash Narayan,
Saint Ramakrishna Paramhansa - Mother Yashoda Devi,
Periyar E V Ramaswamy Naicker,
Indira Gandhi ,
Kalpana Chawla ,
Shriram Sharma Freedom Fighter,
Surya Kavi Lakhmichand,
Dr Jagdish Chandra Bose,
Vidyapati.
Jai hind jai bharat Sakaratmak Bharat
ReplyDeleteJai bharat
ReplyDelete