कोरोना काल मे मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका, पत्रकार हैं देश के कोरोना योद्धा-एस पी बघेल (MOS). #rjspositivemedia

कोरोना काल मे मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका, पत्रकार हैं देश के कोरोना योद्धा-एस पी बघेल (MOS)
नई दिल्ली, 25 अगस्त । केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एस.पी बघेल ने वर्किंग प्लेस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित डिज़िटल मीडिय अवार्ड कार्यक्रम में पत्रकारों की कोरोना काल  में मीडिया की भूमिका को सराहाते हुए कोरोना योद्धा माना । बघेल ने कहा कि कोरोना काल में पत्रकारों  की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही है । पत्रकारों को भी उन्होंने कोरोना योद्धा माना जाना। 
देश और दुनिया डिजिटल हो रही है। ऐसे में डिजिटल मीडिया की भूमिका दिन प्रतिदिन महत्वपूर्ण  होती जा रही है भारतीय मजदूर संघ की पत्रकार इकाई
 वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने 25 अगस्त को डिज़िटल मीडिया का चौथा अवार्ड समारोह आयोजित किया । इस अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली में माता सुंदरी कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित एक समारोह में देशभर से आये 98 डिजिटल मीडिया पत्रकारों और 48 रेडियो ब्रॉडकास्टर्स को डिजिटल मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया।  
इस कार्यक्रम में भारत सरकार में केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एस.पी बघेल,उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर राजा इक़बाल सिंह,बीजेपी विधायक अभय वर्मा, रेलवे बोर्ड PSC चेयरमैन  रमेश चन्द्र रतन मेजर जनरल रिटायर्ड मेजर जनरल एस. पी सिन्हा,रिटायर्ड मेजर जनरल पी.के साहिगल, भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख शामिल हुए। दिल्ली प्रदेश भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष अनीश मिश्रा, दिल्ली प्रदेश के महामंत्री दीपेंद्र चाहर, माता सुंदरी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ हरमीत कौर शामिल हुए
देश मे पहली बार मृदला घई का मीडिया के लिए लिखा  गीत भी लॉन्च किया गया जिसे अलका  याग्निक और शान ने  स्वर दिया। वहीं इस अवसर पर  दिल्ली एनसीआर की एक मीडिया डायरेक्टरी भी लांच की गई। वही कार्यक्रम में यूनियन के सदस्यों को इंश्योरेंस कवर भी दिया गया। 
कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चला। प्रथम सत्र में डिज़िटल मीडिया के विशेषज्ञों तीर्थंकर सरकार अविनाश,आदित्य सिन्हा ने वर्कशॉप में महत्वपूर्ण तकनीकी जानकारियां साधी की। 
वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी और महामंत्री नरेंद्र भंडारी और उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय एवं दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष संदीप शर्मा,महासचिव देवेंद्र तोमर, कोषाध्यक्ष नरेंद्र धवन, उपाध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी, सुदीप सिंह, अशोक धवन,  सुधीर सलूजा, अशोक सक्सेना,देवेंद्र भदौरिया, सुनील परिहार, प्रितपाल सिंह  लक्ष्मण इंदौरिया, ईश मलिक रोहित दिल्ली के सैकड़ों पत्रकार उपस्थित थे।

Uday Manna
Positive India movement
National Convener RJS
RJS POSITIVE MEDIA
9811705015

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।