राजीव गांधी जन्मजयंती पर विभिन्न विभूतियों को सम्मानित ।स्व.श्री राजीव गांधी के बालसखा और मूर्धन्य पत्रकार श्री अनिल नरेन्द्र को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।#rjspositivemedia


राजीव गांधी जन्मजयंती पर विभिन्न विभूतियों को सम्मानित ।स्व.श्री राजीव गांधी के बालसखा  और मूर्धन्य पत्रकार श्री अनिल नरेन्द्र को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
नई दिल्ली।भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जन्मजयंती के अवसर पर  डाक्टर अब्दुल कलाम प्रजा समिति एवं राजनीति की पाठशाला के संयुक्त तत्वावधान में राजीव गांधी अवार्ड समारोह का आयोजन भारतीय संगम,धर्म मार्ग, डिप्लोमेटिक एंक्लेव, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में किया गया।
 भारतीय संगम के संयोजक पं.जगदीश शर्मा,आल इंडिया किसान कांग्रेस के नेशनल कार्डिनेटर मुकेश कुमार बाबा ने पत्रकारिता जगत में अमिट छाप कायम करने वाले वरिष्ठ पत्रकार व स्व.श्री राजीव गांधी के बालसखा श्री अनिल नरेन्द्र को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक व दिल्ली के प्रथम गवर्नर रहे डा.आदित्यनाथ झा के पौत्र डा.भरत झा ने बताया,कि स्व.श्री राजीव गांधी आधुनिक भारत युग के निर्माता के रुप में कम्प्यूटर सांइस के जनक कहे जाते हैं,आज उन्ही की स्मृतियों को जीवंत रखने के लिए इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 
मुख्य अतिथि आशुतोष निधि,डा.अंशुमान,के साथ विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आलोक कुमार, डाक्टर मनोज कुमार,संजय गाबा, सुमित कुमार मलिक,इंजी.आशीष गुप्ता, महेश लोहानी,सूरज गायकवाड़, रणविजय के.राव,अजय पांडे, राकेश कुमार सिंह, सुरेन्द्र मलिक,श्रीधर अय्यर, हरिशंकर शुक्ला,स्वाति वर्मा, कमलजीत वर्मा,प्रो.जी.एस.पोपली,श्रवण कुमार, महेश दलाल,गौरव शर्मा,इन्द्र कौशिक,आदि विभूतियों को भी अलग अलग क्षेत्रों में योगदान के लिए सम्मान दिया गया।शंकर व हरीशंकर शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत किया।

RJS POSITIVE MEDIA
9811705015

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।