धन्य नाकरा के उम्दा खेल की बदौलत वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादेमी 29 रनों से जीती।मिल रही बधाइयां. #rjspositivemedia


धन्य नाकरा के उम्दा खेल की बदौलत वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादेमी 29 रनो से जीती। #rjspositivemedia
नई दिल्ली।अंडर 15 जूनियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में मार्डन स्कूल ग्राउंड पर वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादेमी ने 6 विकेट खोकर 173 रन बनाए। 
जिसमें धन्य नकारा ने 77 रनो की महत्त्वपूर्ण पारी खेलते हुए टीम ओ सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। जवाब मे उदयभान लायंस अकेडमी  144 रन बनाकर आउट हो गई। धन्य नकारा को मैन आफ द मैच चुना गया। वेस्ट अकेडमी ने 29 रनो से जीत हासिल की।

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.