अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बच्चों को उपहार दिए गए


अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बच्चों को उपहार दिए।
नई दिल्ली.   #rjspositivemedia
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आदर्श नगर विधानसभा के अंतर्गत धीरपुर वार्ड की आम आदमी पार्टी की महिला नेत्री श्रीमती मिथलेश सुरेन्द्र मलिक के नेतृत्व में स्थानीय महिलाओं की एक टोली ने निम्न वर्ग के छोटे बच्चे बच्चियों के लिए ज्योमैट्री बाक्स,कापी किताबें व स्कूल बैग वितरित कर उनके शिक्षित भविष्य की कामना की। सक्रिय कार्यकत्री श्रीमती मिथलेश सुरेन्द्र मलिक ने बताया,कि नारी शक्ति का सम्मान एकदिनी उत्सव मनाकर नही, बल्कि बच्चों और पुरुषों के सम्मान के साथ भी होना चाहिए। उन्होंने कहा,कि नारी सशक्तिकरण के साथ साथ हमे निम्न वर्ग के बच्चों को उनके जीवन को सार्थक बनाने के लिए प्रेरणा देकर नारी शक्ति का उदाहरण भी प्रस्तुत करना है।इस अवसर पर जलपान का भी आयोजन किया गया।
RJS POSITIVE MEDIA
8368626368

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।