तीनों दिल्ली नगर निगम के एकीकरण का केंद्र सरकार का निर्णय सराहनीय-सुशील चौधरी #rjspositivemedia
निगम एकीकरण का केंद्र सरकार का निर्णय सराहनीय-सुशील चौधरी #rjspositivemedia
नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष श्री सुशील चौधरी ने केंद्र सरकार द्वारा चुनाव आयोग को तीनो निगमों के एकीकरण की सिफारिश कर ना केवल पूरी दिल्ली वालों को बल्कि निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन पर डाका डालने वाली दिल्ली सरकार के कोप से बचाया है।श्री चौधरी ने कहा,कि तीनों निगमों की माली हालत ठीक नहीं है, जिसके कारण निगम अपना काम ठीक से नहीं कर पा रही थी, केन्द्र सरकार द्वारा दिल्ली सरकार को निगम के नाम पर दिए गए फंड का केजरीवाल सरकार दुरुपयोग कर अधिकारियों व कर्मचारियों को समय पर वेतन ना देकर परेशान कर रही थी। यहां तक की घिनोनी राजनीति से ग्रसित दिल्ली सरकार गरीब सफाईकर्मियों के पेट पर लात मारने का काम करती है। लेकिन हमारी केन्द्र सरकार की इन सब चीजों पर पैनी नजर थी। उन्होंने कहा,कि केंद्र सरकार के तीनों निगमों को एक करने के निर्णय से ना केवल दिल्ली की जनता खुश हुई है, बल्कि निगम के प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी ने चैन की सांस ली है,कि अब उन्हें भाजपा समय पर वेतन और पेंशन दे पाएगी।
RJS POSITIVE MEDIA,
8368626368
Comments
Post a Comment