Posts

Showing posts from June, 2022

सिक्किम के मुख्यमंत्री श्री तामांग की सरकार में 2115 पुलिसकर्मियों की हुई पदोन्नति. #rjspositivemedia

Image
सिक्किम के मुख्यमंत्री श्री तामांग की सरकार में 2115 पुलिसकर्मियों की हुई पदोन्नति. #rjspositivemedia नई दिल्ली, 30जून 2022: सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तामांग के लिए 1992 बैच के सिक्किम पुलिस, सिक्किम सशस्त्र पुलिस (एसएपी) और भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबीएन) के सहायक उप निरीक्षकों (एएसआई) द्वारा एसएपी कैंप, पांगथांग, पूर्वी सिक्किम में एक भव्य धन्यवाद समारोह का आयोजन किया गया, जहां 'गार्ड ऑफ ऑनर' देकर उनका स्वागत किया गया। माननीय मुख्यमंत्री ने आभार व्यक्त करते हुए अपने भाषण की शुरूआत की और हाल ही में पदोन्नत हुए 167 पुलिस कर्मियों को बधाई दी। साथ ही पूरे पुलिस विभाग की उनकी उपलब्धियों के लिए सराहना करते हुए, उनको पूरी लगन और दक्षता के साथ काम करने के निर्देश दिए। उन्होनें पुलिस विभाग को उनके उत्थान के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया। उन्होने बताया कि राज्य सरकार ने जांच और पूछताछ के लिए अन्य राज्यों के आधिकारिक दौरों के दौरान अधिकारियों की मदद के लिए विशेष जांच और यातायात प्रबंधन के लिए धन आवंटित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि...

RJS-TJAPS KBSK'S webinar to be held in association with Consumer Online Foundation - " Insurance sector in India- How consumer friendly is it ?" #rjspositivemedia.

Image
RJS-tjaps kbsk webinar to be held in association with Consumer Online Foundation - " Insurance sector in India- How consumer friendly is it ?"  In the elixir of freedom  RJS family will pay tribute to Vivekananda, Pingali Venkaiah, Dr.Vidhanchandra Rai and Abdul Hameed.  New Delhi.  Insurance sector in India -How consumer friendly is it ? . RJS-TJAPS KBSK in association with Consumer Online Foundation (COF) will organize the seventy seventh national webinar of the elixir of freedom on Sunday, July 3, 2022, on this topic.  It will pay tribute to Swami Vivekananda and Pingali Venkaiah on their death anniversary and on the birth anniversary of Dr. Vidhanchandra Rai and Abdul Hameed.  Giving information about this, Uday Kumar Manna, National Convener of Ram Janaki Sansthan, RJS, told that after paying tribute to the great men in the webinar, there will be a talk on "How is the insurance sector in India-consumer friendly?"...

The Birth Anniversary of Bharat Ratna Dr Bidhanchandra Roy 01st July ,IMA HQ observing this to organise Health Checkup camp at its branches & Award Function at HQ. #ima,#rjspositivemedia

Image
The Birth Anniversary of Bharat Ratna Dr Bidhanchandra Roy 01st July ,IMA HQ observing this to organise Health Checkup camp at its branches & Award Function at HQ. New Delhi. (RJS POSITIVE MEDIA) National Doctors’ Day is being celebrated on 1st July every year commemorating the birth  and the death anniversary of visionary leader, social reformer, astute clinician and a great human  being Dr.Bidhan Chandra Roy.  The 2nd Chief Minister of West Bengal was also a popular Clinician  and Medical Educationalist. He was conferred with Bharat Ratna in 1961, one year before his death.  The Govt. Of India has also instituted Dr. B.C. Roy National Award in 1973 which was being conferred by Hon’ble President of India every year. But since last 5 years the said Award is put on  hold. According to press release issued by IMA,HQ, press conference has organised In the presence of  Dr. Sahajanand Prasad Singh, National President, IMA & Dr. Jayesh Le...

बिहार आर्ट थियेटर का 62 वां स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव दिनांक - 25.06.2022 से 27.06.2022 तक कालिदास रंगालय , पटना ( बिहार ) में मनाया गया।#rjspositivemedia

Image
बिहार आर्ट थियेटर का 62 वां स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव दिनांक - 25.06.2022 से 27.06.2022  तक कालिदास रंगालय , पटना ( बिहार ) में मनाया गया। (Ramesh Singh) #rjspositivemedia https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0W6GTRd2vM5YMjFQSnrxb1rYrfgLBzFLYbFPLPHHpVUkcMebQpQWeSxrNhkEnk3Tsl&id=100004169045409&sfnsn=wiwspwa   दिनांक - 25.06.2022 ( शनिवार ) को बिहार आर्ट थियेटर की प्रस्तुति हृषिकेश सुलभ द्वारा लिखित हिन्दी नाटक - " धरती आबा " का सफल मंचन से शुरू हुया। जिसका निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी & रंगनिर्देशक - सुमन कुमार ने किया। नाटक - " धरती आबा " विरसा मुंडा को झारखण्ड में भगवान की उपाधि देकर भगवान की तरह वहाँ के लोग पूजते हैं। विरसा मुंडा के जीवन पर आधारित इस नाटक में सभी कलाकारों ने उम्मदा अभिनय कर विरसा मुंडा की कहानी को रंगमंच पर स्थापित कर सफलता का झंडा गाड़ने में यह नाटक पूरी तरह से सफल रहा है।  कालिदास रंगालय के प्रेक्षा गृह में बहुत अर्से बाद दर्शकों की भीड़ देखी गई। प्रेक्षा गृह दर्शकों की भीड़ से...

यह देवकीनंदन पांडे है. अब आप आकाशवाणी से...'

Image
यह देवकीनंदन पांडे है. अब आप आकाशवाणी से...' एक ज़माना था कि रेडियो सेट से गूंजती देवकीनंदन पांडे की आवाज़ भारत के जन जन को सम्मोहित कर लेती थी. अपने जीवनकाल में ही लेजेंड बन गए देवकीनंदन पांडे के समाचार पढ़ने का अंदाज़, उच्चारण की शुद्धता, झन्नाटेदार रोबीली आवाज़ किसी भी श्रोता को रोमांचित कर देने के लिए काफ़ी थी. https://youtu.be/bo2MflR7gug देवकीनंदन पांडे को साथ काम कर चुके मशहूर पत्रकार उमेश जोशी याद करते हैं, “पौने नौ बजे का बुलेटिन जैसे ही शुरू होता था. बस एक ही आवाज़ सुनाई देती थी. ये आकाशवाणी है. अब आप देवकीनंदन पांडे से समाचार सुनिए. बहुत भारी भरकम और बहुत कर्णप्रिय आवाज़. जितने भी बड़े अवसर थे चाहे ख़ुशी का अवसर हो या ग़म का अवसर हो, देवकीनंदन पांडे समाचार पढ़ते थे.” जोशी आगे कहते हैं, “जवाहरलाल नेहरू और जयप्रकाश नारायण के निधन का समाचार उन्होंने ही पढ़े. संजय गाँधी के आकस्मिक निधन का समाचार वाचन करने के लिए रिटायर हो चुके देवकीनंदन पांडे को ख़ास तौर से दिल्ली स्टेशन पर बुलवाया गया. जितने भी बड़े अवसर होते थे, उन्हें ख़ास तौर से समाचार पढ़ने बुलाय...

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में मेदांता अस्पताल के चिकिस्सकों द्वारा 156 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। #rjspositivemedia

Image
निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में मेदांता अस्पताल के चिकित्सककों द्वारा 156 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। #rjspositivemedia सेन्ट्रल दिल्ली।मानव संरक्षण कल्याण संगठन (पंजी.) के तत्वावधान में पुरानी दिल्ली के बाजार सीताराम स्थित क्षत्रिय धर्मशाला में मेदांता अस्पताल के वरिष्ठ डाक्टरों व स्टाफ ने 156 लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र जैन ने बताया,कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमणकाल के दौरान बहुत से वरिष्ठ नागरिक अपने स्वास्थ्य की जांच कराने से चूक गए थे, जिनमें काफी संख्या में महिलाएं भी थी,इस कारण संगठन के प्रदीप शर्मा,कमल किशोर गोयल,पूजा शर्मा,पायल गुप्ता,फाइका सलीम खान, सुश्री आशु जैन,देवेश शर्मा, सिद्धार्थ वर्मा,लव जेटली, मुकेश शर्मा,संजय भारद्वाज, कल्पना रोहतगी, अनूप शर्मा, उमेश शर्मा,राधा शर्मा आदि ने सहयोग देकर शिविर को सफल बनाया।  मेदांता अस्पताल के डा.एस.के.तनेजा (कार्डियोलॉजिस्ट),डा.अर्शदीप(पल्मोनोलॉजिस्ट)डा.कुलदीप,डा.शौर्या उपेन्द्र,डा.प्रिया,डा.अंजली ढिका,स्टाफ साबिद अली, रमेश, अजीत कुमार स...

उत्कृष्ट सेवा के लिये संजीव दत्ता को महाप्रबंधक पुरस्कार। #rjspositivemedia

Image
उत्कृष्ट सेवा के लिये संजीव दत्ता को महाप्रबंधक पुरस्कार। #rjspositivemedia नई दिल्ली। उत्तर रेलवे द्वारा  67वें रेल सप्ताह समारोह-2022 का नई दिल्‍ली के डॉ० अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में आयोजन किया गया। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री आशुतोष गंगल ने इस समारोह की अध्यक्षता की और रेलकर्मियों व अधिकारियों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते समय श्री आशुतोष गंगल महाप्रबंधक उत्तर रेलवे ने 'रेल सप्ताह' के महत्व पर रोशनी डाली। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम अपने उत्कृष्ट कर्मचारियों व अधिकारियों को सम्मानित करते हैं। साथ ही टीमवर्क के लिए ग्रुप अवार्ड्स और सराहनीय और अति विशिष्ट योगदान के लिए डिविजन्स को शील्ड्स प्रदान की जाती हैं। ये मौका होता है अच्छे कार्य प्रदर्शन के लिए सबको प्रोत्साहित करने का व उनका  आभार व्यक्त करने का। इस पुरस्कार अवसर पर उन्होंने कहा कि सेक्टर 137 नोयडा के निवासी, श्री संजीव दत्ता, मुख्य कर्मचारी एवम कल्याण निरीक्षक, प्रधान कार्यालय, नई दिल्ली में कार्यरत है। ये ...

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 12 जून 2022 को सुबह 10 बजे से होगा।#rjspositivemedia

Image
निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 12 जून 2022 को सुबह 10 बजे से होगा। #rjspositivemedia नई दिल्ली। मेदांता अस्पताल के वरिष्ठ डाक्टरों के पैनल के साथ मानव संरक्षण कल्याण संगठन (पंजी.)के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 12 जून 2022 रविवार को प्रातः 10 बजे से सुनारो वाली धर्मशाला,कूंचा पातीराम, बाजार सीताराम, चावड़ी बाजार, दिल्ली में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भव्य आयोजन किया जा रहा है।संगठन के अग्रणी परोपकारी जन श्री प्रदीप शर्मा, श्रीमती पूजा शर्मा,पायल गुप्ता ,फायका खान आदि ने बताया, कि बढते पाल्यूशन और ग्लोबल वार्मिंग की वजह से तरह तरह की बीमारियां आजकल जन्म ले रही है और ऐसे में कई लोगों के पास अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाने का भी समय नही होता, जिसके कारण इंसान में लाईलाज बीमारियां पनप जाती है,इस कारण मानवो का संरक्षण करने वाली हमारी संस्था ने निर्णय लिया है,कि इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में बीपी,आरबीएस,ईसीजी,एक्स रे सहित अन्य परीक्षण मेदांता अस्पताल के सुविख्यात डाक्टरों के माध्यम से कराया जाएगा।इसके लिए भारी संख्या में लोग रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं।इन लोगों ने कह...

श्री कालका पीठ के प्रांगण में हिन्दू हृदय सम्राट श्री गोरक्षा पीठाधीश्वर परम पूज्य महंत योगी आदित्यनाथ जी का जन्मोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया।

Image
श्री कालका पीठ के प्रांगण में हिन्दू हृदय सम्राट श्री गोरक्षा पीठाधीश्वर परम पूज्य महंत योगी आदित्यनाथ जी का जन्मोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया।  दिल्ली।श्री कालका पीठ के प्रांगण में हिन्दू हृदय सम्राट श्री गोरक्ष पीठाधीश्वर परम पूज्य महंत योगी आदित्यनाथ जी का जन्मोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया।उनकी दीर्घायु ओर स्वास्थ के लिए महामृत्युंजय यज्ञ किया ।म्हांडलेश्वर सत्या नन्द गिरी ,सुरेंद्र गिरी ,अलखनाथ औघड़ व श्री कालका पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्र नाथ ने यज्ञ में आहुतियां प्रदान की । उसके बाद ज्योति प्रज्ज्वलित करके 51 किलो लड्डुओं का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया । विश्व हिन्दू महासंघ के कार्यकर्ताओंने उत्साह में नृत्य किया ।