सिक्किम के मुख्यमंत्री श्री तामांग की सरकार में 2115 पुलिसकर्मियों की हुई पदोन्नति. #rjspositivemedia

सिक्किम के मुख्यमंत्री श्री तामांग की सरकार में 2115 पुलिसकर्मियों की हुई पदोन्नति. #rjspositivemedia नई दिल्ली, 30जून 2022: सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तामांग के लिए 1992 बैच के सिक्किम पुलिस, सिक्किम सशस्त्र पुलिस (एसएपी) और भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबीएन) के सहायक उप निरीक्षकों (एएसआई) द्वारा एसएपी कैंप, पांगथांग, पूर्वी सिक्किम में एक भव्य धन्यवाद समारोह का आयोजन किया गया, जहां 'गार्ड ऑफ ऑनर' देकर उनका स्वागत किया गया। माननीय मुख्यमंत्री ने आभार व्यक्त करते हुए अपने भाषण की शुरूआत की और हाल ही में पदोन्नत हुए 167 पुलिस कर्मियों को बधाई दी। साथ ही पूरे पुलिस विभाग की उनकी उपलब्धियों के लिए सराहना करते हुए, उनको पूरी लगन और दक्षता के साथ काम करने के निर्देश दिए। उन्होनें पुलिस विभाग को उनके उत्थान के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया। उन्होने बताया कि राज्य सरकार ने जांच और पूछताछ के लिए अन्य राज्यों के आधिकारिक दौरों के दौरान अधिकारियों की मदद के लिए विशेष जांच और यातायात प्रबंधन के लिए धन आवंटित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि...